काम नहीं आया पंजाब के पूर्व डीजीपी का रुतवा, एसपी ने हिमाचल में प्रवेश करने से रोका

काम नहीं आया पंजाब के पूर्व डीजीपी का रुतवा, एसपी ने हिमाचल में प्रवेश करने से रोका

यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर 07-05-2020

पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक सुमेध सिंह सैनी और उनके कुछ साथियों ने गुरुवार सुबह करीब चार बजे बिना कर्फ्यू पास के स्वारघाट सीमा से प्रदेश में दाखिल होने की कोशिश की।

लेकिन बॉर्डर पर तैनात पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना एसपी बिलासपुर दिवाकर शर्मा को दी जिसके बाद इन सभी को स्वारघाट बॉर्डर से वापस भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार पंजाब पुलिस के पूर्व पुलिस महानिदेशक ने अपने कुछ साथियों को लेकर बिना किसी कर्फ्यू पास के हिमाचल की सीमा में घुसने का प्रयास किया।

इन्होंने पंजाब के पूर्व डीजीपी होने का हवाला देकर नाके पर तैनात पुलिसकर्मियों पर प्रदेश में एंट्री देने का दबाव बनाया। लेकिन जब पुलिसकर्मी नहीं माने तो सैनी ने बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा को फोन करके कहा कि उन्हें मंडी जिले के करसोग क्षेत्र में जाना है और उन्हें जाने दिया जाए।

लेकिन दिवाकर शर्मा ने उन्हें नियमों का हवाला देकर प्रदेश सीमा में प्रवेश करने के लिए साफ मना कर दिया। स्वारघाट में सैनी लगभग दो घंटे तक अपने रुतबे की धौंस जमाते हुए करसोग जाने के लिए प्रवेश लेने की कोशिश करते रहे।

वहीं एसपी बिलासपुर ने उन्हें किसी भी सूरत में हिमाचल की सीमा में प्रवेश देने से इंकार कर दिया। इसके बाद सुमेध सिंह सैनी वापस पंजाब की ओर निकल गए।

दिवाकर शर्मा ने कहा है कि वह हिमाचल को कोरोना वायरस से बचाने के लिए तय किए गए नियमों की अवहेलना की किसी को भी इजाजत नहीं देंगे।

उन्होंने बताया कि स्वारघाट बैरियर पर अगर जरा सी चूक हुई तो कोरोना महामारी से न केवल बिलासपुर बल्कि नेशनल हाईवे चंडीगढ़-मनाली पर पड़ने वाले जिलों में संक्रमण फैल सकता है।

ऐसे में उन्होंने शुरू से ही इस मामले में किसी भी पद और होते हुए को दरकिनार रखते हुए नियमों को कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए हैं।