क्रिकेट ट्राॅफी पर स्मार्ट हब चिखर ने फाइनल में बनाई जगह 

बीते एक माह से पीरन पंचायत के बटोला में चल रही ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता शनिवार को संपन हुई। जिसमें स्मार्ट हब चिखर ने चाचा इलेवन पीरन को फाईनल में 30 रन से पराजित करके ट्राॅफी अपने नाम

क्रिकेट ट्राॅफी पर स्मार्ट हब चिखर ने फाइनल में बनाई जगह 

पीरन में स्टेडियम निर्मित करने को दिए जाएंगे दस लाख : अनिरूद्ध सिंह

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   12-02-2022

बीते एक माह से पीरन पंचायत के बटोला में चल रही ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता शनिवार को संपन हुई। जिसमें स्मार्ट हब चिखर ने चाचा इलेवन पीरन को फाईनल में 30 रन से पराजित करके ट्राॅफी अपने नाम की। इस प्रतियोगिता का आयोजन युवक मंडल नालटा पीरन द्वारा किया गया। 

प्रतियोगिता में रणवीर ठाकुर को बेस्ट बल्लेबाज और राहुल को बेस्ट गेंदबाज के रूप में नवाजा गया। समापन समारोह की अध्यक्षता कसुंपटी निर्वाचन के विधायक अरिरूद्ध सिंह ने की । उन्होने  विजेता को ट्राॅफी और 21 हजार रूपये तथा उप विजेता को  ट्राॅफी और 11 हजार की नकद राशि पुरस्कार के रूप में प्रदान की गई।

इस मौके पर अपने संबोधन में उन्होने कहा कि पीरन पंचायत में खेल स्टेडियम निर्मित करने दस लाख की राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। जिसके लिए स्थानीय पंचायत को भूमि उपलब्ध करवानी होगी। उन्होने युवक मंडल नालटा को क्रिकेट का सामान खरीदने के लिए 25 हजार रूपये की राशि देने की घोषणा की। 

इसके अतिरिक्त उन्होने एक लाख रूपये की राशि  सिंचाई योजना पीरन,  एक लाख रूपये झाल-कूफटा रोड़ , एक लाख की राशि हाई स्कूल धाली से पाव धारटी और 50 हजार रूपये की राशि शिल्ली से पाल-पजाल सड़क के निर्माण के लिए देने की घोषणा की।

विधायक ने कहा कि पीरन-कांवती सड़क और नलटड़ी खडड पर पुल निर्मित करने के लिए  इसे  विधायक प्राथमिकता में डाला जाएगा । उन्होने सड़क निर्माण मेें आ रही निजी भूमि को सरकार के नाम डीड करवाने का आग्रह किया। इसके अतिरिक्त लिफ्ट सिंचाई योजना ट्राई को चलोग तक पहूंचाने के लिए विधायक प्राथमिकता में डाल दिया गया है ।

कांग्रेस मंडल पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधान अतर सिंह ठाकुर ने पीरन पंचायत के विकास के लिए लाखों रूपये की राशि प्रदान करने के लिए विधायक का आभार व्यक्त किया है । उन्होने शाॅल और टाॅपी पहना कर विघायक को सम्मानित किया । जबकि वार्ड सदस्य नरेन्द्र दत ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया । उन्होने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्रों से आई 28 टीमों ने भाग लिया ।

इस मौके पर पूर्व कांग्रेस मंडल अध्यक्ष भूपेन्द्र कंवर, नगर निगम शिमला के पूर्व पार्षद नरेन्द्र कुमार, पूर्व प्रधान बालक राम निर्मोही, दयाराम वर्मा, कमलेश ठाकुर, दौलत राम मेहता, सेवक राम ठाकुर, उप प्रधान संदीप कुमार, पूर्व उप प्रधान बाबूराम, सुरेन्द्र सोडी, हंसराज वर्मा, खजान सिंह वर्मा, प्रताप ठाकुर, चुन्नीलाल ठाकुर सहित युवक मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे ।