कोरोना का कहर : सिरमौर में फिर 13 नए मामले , प्रदेश में आये 31 पॉजिटिव

कोरोना का कहर : सिरमौर में फिर 13 नए मामले , प्रदेश में आये 31 पॉजिटिव

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 21-07-2020

हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 31 मामले आए हैं। सिरमौर जिले में 13, कांगड़ा-सोलन सात-सात, हमीरपुर दो, कुल्लू-बिलासपुर में एक-एक मामला आया है। जिला सिरमौर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है।

सिरमौर जिले में कोरोना संक्रमण के कुल 13 मामले सामने आए हैं। इनमें 12 मामले अकेले गोविंदगढ़ मोहल्ला से ही हैं। इनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। जबकि एक मामला शिलाई क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति रोनहाट में बैक कर्मी है। कुछ दिन पहले ही वह झारखंड से लौटा था। उसे होम क्वारंटीन किया गया था।

संक्रमितों में दो आठ और 11 वर्षीय बच्चे ,पांच महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। जिला दंडाधिकारी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि जिला में अब कुल 83 एक्टिव मामले हैं।

जिला कुल्लू के मनाली में भी कोरोना का मामला आया है। शुरू गांव की युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। एमबीबीएस कर रही युवती 11 जुलाई को मनाली पहुंची और अपने घर में होम क्वारंटीन थी।

जिला कोविड निगरानी अधिकारी डॉ. सत्यव्रत वैद्य ने इसकी पुष्टि की है। बिलासपुर में सेना का एक जवान कोरोना पॉजिटिव आया है। कंदरौर क्षेत्र का देलग निवासी सैनिक छुट्टी पर घर आया था जिसे होम क्वारंटीन किया गया था। जम्मू में17 जुलाई को सैंपल लिया गया था जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई।

यह सूचना जम्मू के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बिलासपुर के उपायुक्त व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दी है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित को एंबुलेंस के माध्यम से शिवा आयुर्वेद कॉलेज चांदपुर में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया है।

कांगड़ा जिले में बियारा अंदरेटा, जमानाबाद, जयसिंहपुर, रक्कड़ और बासा गुडियाला से सात कोरोना मामले आए हैं। इनमें नालागढ़ से लौटा सेना के एक जवान समेत दंपती और उनका आठ साल का बेटा भी शामिल है।

सोलन जिले में भी सात नए मामले आए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1658 पहुंच गया है। सक्रिय मामले 563 हो गए हैं। 1068 मरीज ठीक हुए हैं जबकि 10 की मौत हो चुकी है। 15 मरीज राज्य के बाहर चले गए हैं।