कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव फिर भी लोग कर रहे प्रताड़ित , युवती का आरोपी 

कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव फिर भी लोग कर रहे प्रताड़ित , युवती का आरोपी 


वीना ने सरकार से की उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की लगाई गुहार

यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़    27-March-2020

कोरोना वायरस की नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद भी राजगढ़ के गांव मानवा- खनीउड़ की वीना के परिवार को समाजिक तौर पर प्रताड़ित किया जा रहा है।

बता दें कि 2 मार्च को दुबई से कार्यक्रम देकर लौटी वीना कुमारी और उनकी माता सत्या देवी को स्वास्थ्य विभाग द्वारा एहतियात के तौर पर 24 मार्च को सोलन अस्पताल में आईसोलेशन में रखा गया था और दोनों के रक्त के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए थे परंतु 26 मार्च को प्रयोगशाला से आई इनकी रिपोर्ट नेगेटिव निकली थी।

वीना का कहना है कि कोराना वायरस की नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद भी उनके पैतृक गांव के लोग उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं।

उनका कहना है कि वह अनु सूचित जाति परिवार से संबध रखती है जिस कारण उनके माता-पिता को बेवजह प्रताड़ित किया जा रहा है और उन्हें इस क्षेत्र को छोड़ कर कहीं ओर रहने बारे दबाव डाला जा रहा है।

उन्होंने बताया कि उनके पिता हार्ट के रोगी है। अपने इस दुःखभरी घटना की दास्ता सुनाते हुए कहा कि वह स्वयं अपनी माता को लेकर 24 मार्च को सोलन अस्पताल पहूंची थी ताकि जिस प्रकार अफवाहों के कारण वह समाजिक प्रताड़ित हो रही है उससे राहत मिल सके परंतु ऐसा नहीं हुआ।

उनके द्वारा कोरोना वायरस की नेगेटिव रिपोर्ट आने बारे सोशल मिडिया पर काफी जानकारी दी गई परंतु इसके बावजूद भी उनके परिवार के सदस्यों को गांव में ऊंची जाति के लोगों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है।

वीना ने प्रदेश सरकार से उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की गुहार लगाई है ताकि वह समाज में सम्मानपूर्वक जीवन यापन कर सके।