कोरोना मुक्त हुआ हिमाचल, कर्फ्यू के दौरान लोगों की मदद कर रही सरकार : डा. बिंदल
अपने स्तर पर लोगो की मदद में जुटी है पार्टी , 25 हजार दानदाताओं की सूची,
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 29-March-2020
हिमाचल भाजपा के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सरकार कर्फ्यू के दौरान लोगों की संभव मदद करने की कोशिश प्रशासन के जरिए कर रही है ताकि ऐसे समय मे लोगो को परेशानी न उठानी पड़े।
बिंदल ने आज नाहन में कर्फ्यू के दौरान शहर की स्तिथि का जायजा लिया। इस अवसर पर डा. बिंदल ने कहा कि कर्फ्यू के दौरान सामने आ रही समस्याओं को लेकर जयराम सरकार गंभीर है और हर तरीके से मदद पहुंचाने की कोशिश सरकार द्वारा की जा रही है।
डा. बिंदल ने इस बात पर खुशी जताई कि हिमाचल प्रदेश कोरोना मुक्त राज्य हो गया है और जो दो मामले यहां पॉजिटिव आए थे उनकी रिपोर्ट ऑफ नेगेटिव आ गई है।
उन्होंने लोगों से अपील की कि लोग 15 अप्रैल तक लॉक डाउन के मुताबिक जारी निर्देशों का जरूर पालन करे।
उन्होंने कहा कि हिमाचल के लोग भोजन के बिना ना रहे उसके लिए जहां सरकार प्रयास कर रही है वहीं भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में विशेष सेवा कार्य एक विशेष टीम के जरिए कर रही है।
उन्होंने कहा कि पार्टी के पास करीब 25 हजार दानदाताओं की सूची पहुँची है जिनकी मदद से जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए पार्टी ने एक किट तैयार की गई है जिसमें जरूरतमंद परिवार को 10 किलो आटा 5 किलो चावल,2 किलो दाल, 1 किलो तेल ,सहित जरूरी सामान पहुंचाया जा रहा है।
साथ ही उन्होंनेे लोगों से आह्वान किया हैै कि लोग अपने घरोंं की तरफ जाने का प्रयास ना करें जो जहां है वहीं पर रहे ।