कोरोना महामारी बीच इग्नू के बीएड प्रशिक्षु ऑनलाइन कर रहे टीचिंग प्रैक्टिस
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 02-05-2021
कोरोना महामारी के कारण इक्डोल के बीएड प्रशिक्षुओं की टीचिंग प्रैक्टिस नहीं रुकी है। इससे प्रशिक्षुओं की मई माह में ही डिग्री के लिए आवश्यक टीचिंग प्रैक्टिस प्रेक्टिकल के मार्क्स दे दिए जाएंगे।
इक्डोल प्रशासन ने बीएड कोर्स के दूसरे वर्ष के 450 बीएड प्रशिक्षओं के लिए लर्निंग रिसोर्स सेंटर एचपीयू, रीजनल सेंटर धर्मशाला और एमएलएसएम सुंदरनगर में प्रशिक्षुओं के 20-20 के बैच बनाकर 25 अप्रैल से 4 मई तक ऑनलाइन टीचिंग प्रैक्टिस की व्यवस्था लागू की।
गूगल मीट से एक्सपर्ट के समक्ष हर प्रशिक्षु को रोजाना दो-दो तैयार किए पाठ को 5 से 9 मिनट पढ़ाने का मौका दिया जा रहा है। इक्डोल के बीएड इंचार्ज प्रो. कुलदीप कटोच ने बताया कि टीचिंग प्रैक्टिस 4 मई तक जारी रहेगी।
ऑनलाइन प्रेक्टिकल में एक्सपर्ट ने प्रशिक्षुओं को सुधार के लिए सुझाव भी दिए, उनकी खामियों को भी गिनाया। कुलपति की मंजूरी से बने एक्सपर्ट पैनल के समक्ष ऑनलाइन ही इन प्रशिक्षुओं के 5 से 9 मई तक टीचिंग प्रैक्टिस के फाइनल प्रेक्टिकल होंगे।
दस मई तक टीचिंग प्रैक्टिस के अंक विवि को उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। इक्डोल के निदेशक प्रो. कुलवंत पठानिया ने कहा कि कोरोना से बने हालात के बावजूद बीएड के प्रशिक्षुओं को दस मई तक परीक्षा के अंक मिल जाएंगे। मई माह में ही उनकी डिग्री पूरी हो जाएगी।