यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई 28-02-2021
जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के मशवा गांव की अंजना देवी ने एचपीयू की एमफिल हिंदी परीक्षा में 83 फीसदी अंक लेकर पहला स्थान हासिल किया है। दीक्षांत समारोह में अंजना स्वर्ण पदक प्राप्त करेंगी।
अंजना ने डॉ. भवानी सिंह के मार्गदर्शन में ‘हिमाचल प्रदेश सचिवालय में राजभाषा हिंदी का कार्यान्वयन’ विषय पर सर्वेक्षण प्रविधि के माध्यम से उपलब्ध तथ्यों का तर्कसंगत विश्लेषण कर शोध-प्रबंध भी लिखा है। शोध में सामने आया कि अपने ही प्रदेश में शासन और प्रशासन के कार्यों में हिंदी परायी होती जा रही है।
अंजना देवी की चार बहनें हैं। पिता एक प्राइवेट कंपनी में मजदूरी कर पांचों बेटियों को पढ़ा रहे हैं। अंजना के कई शोध पत्र भी राष्ट्रीय जरनल में प्रकाशित हो चुके हैं। यूजीसी-नेट को भी तीन बार पास कर चुकी हैं।