कोरोना संक्रमण की आशंका जता खनन के विरोध में उतरे ग्रामीण, नदी में धरने पर बैठे

कोरोना संक्रमण की आशंका जता खनन के विरोध में उतरे ग्रामीण, नदी में धरने पर बैठे

यंगवार्ता न्यूज़ - देहरादून 09-05-2020

जमरानी में खनन शुरू होते ही शनिवार की सुबह लोग भड़क गए। कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका जताते हुए सैकड़ों लोग खनन बंद करने को लेकर प्रशासन के खिलाफ नदी में ही धरने पर बैठ गए।

ग्रामीणों का गुस्सा देख अफसर मौके पर पहुंचे। वार्ता के बाद खनन बंद होने पर ग्रामीण शांत हुए।

भौर्सा के पूर्व प्रधान राजू पलड़िया ने बताया कि कोविड-19 महामारी के संक्रमण के चलते ग्रामीण खनन बंद करने को लेकर मांग करते आ रहे हैं।

प्रशासन ने उनकी मांग को दरकिनार कर राजस्व की खातिर खनन शुरू किया है। उन्होंने कहा कि जब-तक खनन बंद नहीं हो जाता, तब तक ग्रामीण विरोध करेंगे।

अमृतपुर के प्रधान डीके शर्मा ने कहा कि देश भर में कोविड-19 के फैलते संक्रमण के बावजूद सरकार और प्रशासन राजस्व के लिए ग्रामीणों की जान की परवाह किए बिना खनन कराने में लगे हुए हैं। इधर, विधायक राम सिंह कैड़ा ने भी डीएम सविन बंसल से खनन बंद करने को कहा है।