कोरोना संक्रमण बढ़ा तो निजी अस्पतालों को टेकओवर करेगी हिमाचल सरकार : महेंद्र सिंह ठाकुर 

कोरोना संक्रमण बढ़ा तो निजी अस्पतालों को टेकओवर करेगी हिमाचल सरकार : महेंद्र सिंह ठाकुर 

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी  25-11-2020

कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर सरकार निजी अस्पतालों को नियंत्रण में ले सकती है। यह संकेत जल शक्ति, बागवानी एवं राजस्व मंत्री महेंद्र सिंह ने बुधवार को मंडी में प्रेसवार्ता में दिए। कहा कि हॉटस्पॉट बने क्षेत्रों की खास निगरानी होगी। ऐसे क्षेत्रों में जल्द कुछ बड़े निजी अस्पतालों को सरकार नियंत्रण में ले सकती है।

मंडी के सुंदरनगर, पंडोह, सरकाघाट और जोगिंद्रनगर में भी ज्यादा मामले बढ़े हैं। यहां ऐसी संभावनाओं पर काम किया जाएगा।अस्पतालों में इलाज करते समय कोरोना वॉरियर्स ज्यादा संक्रमित न हों, इसके लिए सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। होम आइसोलेशन में संक्रमितों की चिकित्सक बराबर निगरानी रखेंगे। जरूरत के अनुसार रोगियों को कोविड अस्पताल शिफ्ट किया जाएगा।

 मंत्री ने कहा कि जो लोग रात्रि कर्फ्यू को लेकर सवाल उठा रहे हैं, उनका काम सवाल उठाना मात्र ही रह गया है। उनकी जनता के प्रति जवाबदेही शून्य है। विपक्ष के लोग कमरों में बैठकर रोज बयान दे रहे हैं, लेकिन वे कहीं जनता के बीच दिखाई नहीं दिए।