न्यूज़ एजेंसी - रायपुर 31-05-2021
देश में कोरोना महामारी में अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों तक जानकारी पहुंचाने में कई मीडियाकर्मियों को अपनी जान गंवानी पड़ी। ऐसे ही मीडियाकर्मियों के परिजनों के लिए छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने बड़ी राहत दी है। दरअसल, छत्तीसगढ़ की सरकार कोविड-19 के चलते जान गंवाने वाले मीडियाकर्मियों के परिजन को पांच लाख रुपये का वित्तीय सहयोग देगी।
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस फैसले की जानकारी एक अधिकारी ने दी। राज्य सरकार की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि मीडिया प्रतिनिधि कल्याण सहायता नियमों के तहत यह सहयोग राशि दी जाएगी। इसने कहा कि कोविड-19 के कारण अस्पतालों में भर्ती मीडियाकर्मियों के उपचार का खर्च भी राज्य सरकार उठाएगी।
जनसंपर्क निदेशालय कोविड-19 से प्रभावित मीडियाकर्मियों के परिवार के बारे में सूचना जुटा रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना से पीड़ित मीडियाकर्मियों के इलाज का खर्च भी नियमों के तहत देने का फैसला किया है।
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने बजट भाषण में 2021-22 में ही मीडियाकर्मियों को असामयिक मृत्यु पर दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि को दो लाख से बढ़ाकर 5 लाख करने का ऐलान किया था। इसने कहा कि इस तरह के सहयोग के पात्र लोगों को मानक प्रारूप में आवेदन अपने जिले के जनसंपर्क कार्यालयों में जमा कराना चाहिए।