थाली-ताली-घंटी की आवाज से गूंजी देवभूमि, रंग लाई पीएम की अपील
यंगवार्ता न्यूज़ - देहरादून 22-March-2020
शाम पांच बजते ही उत्तराखंड में एक अलग ही माहौल देखने को मिला। लोगों ने घरों की खिड़कियों और छतों से थाली-ताली आदि बजाकर स्वास्थ्य कर्मियों और सुरक्षा कर्मियों का आभार जताने और कोरोना से लड़ने को एकजुटता दिखाने की प्रधानमंत्री कीअपील का उत्तराखंड के कई हिस्सों में खासा असर दिखाई दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उत्तराखंड के जागर सम्राट पद्मश्री प्रीतम भरतवाण की जनता कर्फ्यू को सफल बनाने का आह्वान करने वाले गीत की सराहना की।
उन्होंने अपने ट्वीटर एकाउंट पर इसे शेयर किया। जनता कर्फ्यू के दौरान प्रदेशभर में जिला प्रशासन की टीम ने मॉक ड्रिल भी की। इस दौरान टीम ने मिलकर आपात स्थिति से निपटने की योजना बनाई।
देहरादून में राजकीय गांधी शताब्दी एवं कोरोनेशन जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बीसी रमोला ने मॉक ड्रिल के तहत एक चाय वाले को मरीज बनाकर शहर के सरकारी अस्पतालों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान छिटपुट परिवारिक दिक्कतों को छोड़कर उन्हें सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद नजर आई। कई जगह पर डॉक्टर रमोला ने खुद गाड़ी चलाई और परिजनों को पीछे बैठाकर रखा।