कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर आरामदायक सफर के लिए करीब 70 नए कोच किए जाएंगे तैयार
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 21-06-2021
विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर आरामदायक सफर के लिए करीब 70 नए कोच तैयार किए जाएंगे। इनमें से कुछ आधुनिक कोच भी बनेंगे। इसके लिए रेलवे बोर्ड की ओर से प्रारंभिक कार्य शुरू कर दिया है। पहले चरण में डिब्बों को तैयार करने के लिए मंत्रालय से अनुमति मांगी गई है।
अनुमति मिलते ही बोर्ड रेल कोच उद्योग कपूरथला से संपर्क कर कोच के डिजाइन मांगेगा। वर्तमान में कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर पर्यटकों के मनोरंजन के लिए विस्ताडोम कोच सहित चार्टर्ड व अन्य कोच चलाए गए हैं।
हालांकि, कोरोना वायरस के चलते सवारियां न मिलने के चलते यह कोच नहीं चल रहे हैं, लेकिन बोर्ड को जारी आदेशों के बाद नए कोच बनाने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है।
रेलवे मंडल अंबाला के डीआरएम जीएम सिंह ने बताया कि अभी कोच तैयार करने के लिए मंत्रालय से अनुमति मांगी गई है। अनुमति मिलने के बाद आगामी कार्य शुरू होगा। यह कोच रेल कोच उद्योग कपूरथला में तैयार होंगे और लगभग 70 नए कोच बनाए जाएंगे।
ऐतिहासिक कालका-शिमला रेलवे ट्रैक 118 साल का हो चुका है। नौ नवंबर 1903 को कालका-शिमला रेलमार्ग की शुरुआत हुई थी। यह रेलमार्ग उत्तर रेलवे के अंबाला डिवीजन के तहत आता है।
इस मार्ग पर चलने वाली ट्रेनों में कई डिब्बे पुराने हो चुके हैं। लगभग दो वर्ष पहले सफर को और रोमांचक बनाने व पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विस्ताडोम कोच ट्रैक पर उतारे हैं।
कालका-शिमला रेललाइन पर चलने वाली सभी रेलगाड़ियों के डिब्बों को बदलने की बात रेल मंत्री पीयूष गोयल की ओर से शिमला दौरे के दौरान कही गई थी। इस दौरान उन्होंने सभी ट्रेनों को मॉडर्न बनाने के निर्देश दिए थे।