यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 09-12-2021
एनएसयूआई पांवटा साहिब इकाई ने प्रधानाचार्य महाविद्यालय पांवटा को ज्ञापन दिया। जिसमें एनएसयूआई ने मांग उठायी कि महाविद्यालय में आये दिन माहौल खराब हो रहा हैं।
बाहरी लोग कैम्पस के अंदर घुस कर रोजाना महाविद्यालय के माहौल को ख़राब कर रहे हैं। जिस से महाविद्यालय में पढ़ रहें सैंकड़ों छात्रों को आये दिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं साथ ही महाविद्यालय का नाम खराब हो रहा है।
एनएसयूआई का कहना है कि महाविद्यालय में सुरक्षा गार्ड को मुख्य द्वार पर तैनात किया जाये व बाहरी लोगों का प्रवेश महाविद्यालय में बंद किया जाये।
एनएसयूआई के महाविद्यालय में टॉयलेट्स की व्यवस्था को सुधारने की मांग भी की। इस दौरान पांवटा महाविद्यालय के कैम्पस अध्यक्ष विशाल चौहान, विवेक कपूर, अंकित शर्मा , रितेश पुंडीर, प्रेरणा ठुंडू , रितिक पुंडीर , श्रुति , श्रुतिका और कृती केश आदि मौजूद रहे।