मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सक रोगियों से नहीं करते सही व्यवहार

डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सक दूरदराज से आने वाले रोगियों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं।

मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सक रोगियों से नहीं करते सही व्यवहार
 हिंदू जागरण मंच ने एमएस को सौंपी शिकायत

चिकित्सकों के व्यवहार में सुधार न हुआ तो करेंगे आंदोलन

दूरदराज से आने वाले रोगियों के साथ चिकित्सक नही आते नरमी से पेश

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   09-12-2021
 
डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सक दूरदराज से आने वाले रोगियों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं। यह आरोप हिंदू जागरण मंच ने लगाए हैं।
 
मंच के कार्यकर्ताओं ने आज अस्पताल के एमएस को समस्या से अवगत करवाते हुए चेतावनी दी है कि जल्द चिकित्सकों के व्यवहार में सुधार न हुआ तो मंच उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होगा।
 
हिंदू जागरण मंच के जिला सचिव सुमित गुप्ता ने बताया कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल में व्यवस्थाओं का अभाव है। बार-बार समस्याओं से अवगत करवाए जाने के बावजूद भी यहां व्यवस्थाएं चरमराई हैं।
 
उन्होंने कहा कि अब तो यहां तैनात चिकित्सक दूरदराज से आने वाले रोगियों के साथ सही तरीके से व्यवहार भी नहीं करते हैं , जिस कारण रोगियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
 
उन्होंने कहा कि आज तो मंच के एक कार्यकर्ता के साथ भी चिकित्सक द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया। हिंदू जागरण मंच ने अस्पताल प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही अस्पताल के चिकित्सकों के व्यवहार में सुधार ना हुआ तो वह आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा यहां गायनी वार्ड में भी चिकित्सक न होने के चलते गर्भवती महिलाओं को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।