कल्हेल और भावला पंचायत में पेयजल योजना पर 80 लाख होंगे व्यय : हंसराज
यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 02-09-2021
विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने कहा कि ग्राम पंचायत कल्हेल और भावला में जल जीवन मिशन के तहत लगभग 80 लाख की लागत से पेयजल योजना का संवर्धन कार्य किया जाएगा।
विधानसभा उपाध्यक्ष कल्हेल और भावला ग्राम पंचायत के प्रवास के दौरान पधरोलू मैदान में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे।
डॉ हंसराज ने कहा कि इन पंचायतों के विभिन्न गांव के लोगों की सुविधा के लिए पेयजल की समस्या के स्थाई समाधान को लेकर कार्य योजना तैयार की गई है। इसके तहत 80 लाख रुपए व्यय करने का प्रावधान रखा गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि मंसरूड क्षेत्र में राजकीय महाविद्यालय भी खोला जाना प्रस्तावित है। इसके लिए उपयुक्त जगह का चयन किया जा रहा है।
ताकि इस बड़े क्षेत्र में युवाओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए बेहतर विकल्प उपलब्ध हो सके। इससे पहले विधानसभा उपाध्यक्ष ने सालूंई से पधरोलू संपर्क सड़क का उद्घाटन भी किया।
डॉ हंसराज ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना किसी वरदान से कम नहीं है। इस महत्वकांक्षी योजना की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई ने की थी ।
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता विद्युत पवन शर्मा,लोक निर्माण जोगेंद्र शर्मा, सहायक अभियंता लोक निर्माण शैलेश राणा, भाजपा मंडल अध्यक्ष ताराचंद, मंडल उपाध्यक्ष करमचंद ठाकुर, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र राणा , अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा गोविंद कुमार, प्रदेश युवा मोर्चा सदस्य त्रिलोक सहित पंचायत प्रतिनिधि सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।