कोविड सेंटर में साथ रहेंगी संक्रमित मां और दो साल की बेटी, दोनों में नहीं हैं लक्षण

कोविड सेंटर में साथ रहेंगी संक्रमित मां और दो साल की बेटी, दोनों में नहीं हैं लक्षण

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 19-05-2020

हिमाचल के चंबा जिले में पिता से दो साल की बेटी और बेटी से मां के संक्रमित होने के बाद अब मां-बेटी कोविड सेंटर में एक साथ रहेंगी। स्वास्थ्य विभाग ने आयुर्वेदिक अस्पताल बालू स्थित कोविड केयर सेंटर में दोनों को अलग कमरे में रखा है।

दोनों में कोरोना के अभी तक लक्षण नहीं हैं। सीएमओ डॉ. राजेश गुलेरी ने बताया कि मां-बेटी दोनों ए सिमटोमेटिक हैं लिहाजा दोनों के दस दिनों बाद दोबारा सैंपल लेकर जांच को भेजे जाएंगे।

30 अप्रैल को सलूणी उपमंडल के खड़जौता पंचायत से ताल्लुक रखने वाले दो व्यक्ति बद्दी से अपने घर लौटे थे। इन दोनों को होम क्वारंटीन किया गया था। बावजूद इसके खड़जौता पंचायत का एक व्यक्ति अपनी बच्ची के संपर्क में आ गया।

इसके चलते उसकी बेटी भी कोरोना संक्रमित हो गई। पिता को बालू स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल में इलाज के लिए रखा गया। बेटी के भी कोरोना संक्रमित आने पर आईसोलेशन वार्ड बालू लाया गया।

यहां बेटी के साथ उसकी मां ने रहने की इच्छा जताई व उसे इसकी अनुमति भी मिल गई। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्ची की मां में किसी प्रकार के लक्षण न होने पर एहतियात के तौर पर उसके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए। सैंपल की रिपोर्ट में वह भी संक्रमित पाई गई हैं।