फरमान : कोविड-19 फंड में कटेगा सभी कर्मचारियों का एक दिन का वेतन
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 15-04-2020
हिमाचल सरकार ने फैसला किया है कि राज्य सरकार के सभी कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटा जाएगा। उनका यह वेतन एचपी कोविड-19 सोलिडेरिटी रिस्पांस फंड में जमा किया जाएगा।
कोरोना से लड़ने के लिए यह पैसा इस्तेमाल होगा। बता दें कि सरकार को लगातार इस फंड में पैसा आ रहा है। लोग लगातार सरकार की मदद कर रहे हैं, ताकि वह जरूरतमंद लोगों की मदद कर सके। ऐसे में अब सरकार ने निर्णय लिया है कि सभी कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटा जाएगा और इसे इस फंड में डाला जाएगा।
सरकार के आदेशों के अनुसार सरकारी विभाग, सार्वजनिक उपक्रम, स्वायत संस्थाएं, जोकि सरकार के अधीन काम कर रही हैं, जिनमें बोर्ड व निगम सभी शामिल हैं, के कर्मचारियों, चाहे वे नियमित कर्मचारी हों या फिर अनुबंध आधार पर लगे कर्मचारी, सभी का एक दिन का वेतन काटा जाएगा। यह पैसा स्टेट बैंक के अकाउंट में जमा होगा, वहीं एचडीएफसी के अकाउंड में भी डाला जाएगा।
राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान ने सामर्थ्य रखने वाले लोगों से भी आग्रह किया है कि वे जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं और सरकार के कोविड कोष में अपना योगदान दें।
साथ ही अपने आसपास रहने वाले जरूरतमंदों की भी मदद करें, ताकि कोई भी भूखा न रहे। धीमान ने कहा कि इस समय देश की सेवा करने का मौका है, इसलिए लोग बढ़-चढ़ कर अपना योगदान दें।
कोरोना फंड में मिली धनराशि हि.प्र कोविड-19 सोलीडेरिटी रिस्पांस फंड में जमा होगी। इस राशि को भारतीय स्टेट बैंक की प्रदेश सचिवालय स्थित शिमला शाखा में खाता संख्या 39241879383 और आईएफएससी कोड 0050204 तथा एचडीएफसी बैंक, छोटा शिमला शाखा, खाता संख्या 50100340267282 और आईएफएससी कोड 004116 में जमा किया जाएगा।