कोविड-19 से बचाव हेतू राजयपाल ने लगाई वैक्सीन 

कोविड-19 से बचाव हेतू राजयपाल ने लगाई वैक्सीन 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   13-03-2021

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शुक्रवार को आईजीएमसी शिमला में कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक ली। राज्यपाल ने राज्य के लोगों से आग्रह किया कि वे कोविड-19 टीकाकरण अभियान में भाग लें और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग के मास्क लगाने, परस्पर दूरी और स्वच्छता से संबंधित दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें। 

उन्होंने आईजीएमसी में टीकाकरण के बाद डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्य कर्मियों का आभार जताया। साथ ही उन्होंने राज्य के जागरूक लोगों ने इस महामारी के विरुद्ध जागरूकता का संदेश दिया है। 

उन्होंने कहा कि टीकाकरण स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित और आवश्यक है। उन्होंने कहा कि लोग देश और राज्य को कोरोना के भय से मुक्त करने के लिए टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए आगे आएं। आईजीएमसी के प्राचार्य डॉ. रजनीश पठानिया तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनाली में कोविड-19 वैक्सीन का पहला टीका लगवाया। एसओपी के अनुरूप उन्हें कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज 28 दिनों बाद दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह दवाई पूरी तरह से सहज और सुरक्षित है।