कुश्ती व जूडो में प्रदेश को गौरवान्वित करने वाली सिरमौर की बेटी रानी को हिमाचल गौरव से मिलेगा सम्मान
कुश्ती व जूडो में प्रदेश को गौरवान्वित करने वाली सिरमौर की बेटी रानी एक बार फिर गौरव लेकर आई है। पुलिस विभाग में ASI के पद पर तैनात रानी का चयन राज्य सरकार ने हिमाचल गौरव पुरस्कार के लिए किया
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 13-04-2023
कुश्ती व जूडो में प्रदेश को गौरवान्वित करने वाली सिरमौर की बेटी रानी एक बार फिर गौरव लेकर आई है। पुलिस विभाग में ASI के पद पर तैनात रानी का चयन राज्य सरकार ने हिमाचल गौरव पुरस्कार के लिए किया है।
हिमाचल दिवस के मौके पर स्पीति के काजा में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में ASI रानी ये पुरस्कार मुख्यमंत्री से ग्रहण करेगी। सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल की रहने वाली एसआई रानी मौजूदा में पुलिस लाइन सोलन में तैनात है।
बता दें कि सरकार ने सोमवार को पुरस्कार से नवाजे जाने वाले आठ व्यक्तियों की सूची जारी की थी। जिसमें सिविल सर्विस अवार्ड, हिमाचल प्रेरणासोत्र सम्मान और हिमाचल गौरव पुरस्कार के लिए हिमाचल के 8 लोगों का चयन किया गया था।
इसी सूची में एएसआई रानी को हिमाचल गौरव पुरस्कार के लिए चुना गया है। 2016 में हिमाचल पुलिस में बतौर सिपाही भर्ती हुई थी। स्पोर्ट्स में शानदार उपलब्धियों की वजह से महज सात साल में ASI के रैंक तक पहुंच गई।