लॉकडाउन खुलने के 15 दिन बाद होंगी यूजी परीक्षाएं

लॉकडाउन खुलने के 15 दिन बाद होंगी यूजी परीक्षाएं

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 17-05-2020

हिमाचल विश्वविद्यालय प्रशासन लॉकडाउन समाप्त होने और परिवहन सेवाएं शुरू होने का इंतजार कर रहा है। विवि को यूजी की परीक्षाएं करवाने और यूजी पांचवें सेमेस्टर का परिणाम घोषित करने को कम से कम 15 दिन का समय देना होगा, तभी करीब 40 हजार डिग्री पूरी करने वाले छात्र अपना रिजल्ट प्राप्त कर पाएंगे।

प्रदेश में बनाए परीक्षा केंद्रों तक उत्तर पुस्तिकाएं और प्रेस से सेंटर तक प्रश्न पत्रों की सप्लाई पहुंचने में समय लगेगा। एकेडमिक शेड्यूल फाइनल करने को कुलपति की ओर से बनाई कमेटी की बैठक में परीक्षा नियंत्रक यह बात साफ कर चुके है।

उनके मुताबिक लॉकडाउन ही नहीं, प्रश्न पत्रों और उत्तर पुस्तिकाओं को पहुंचाने के लिए विवि के वाहनों की आवाजाही शुरू होना भी जरूरी होगा।

अंतिम सेमेस्टर में पहुंचे स्नातक डिग्री कोर्स के विद्यार्थियों के पांचवें सेमेस्टर के परिणाम को भी तभी परीक्षा विंग तैयार कर पाएगा, जब लॉकडाउन खुलेगा और परीक्षा विंग में कर्मचारी काम शुरू कर पाएंगे।

विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने कहा कि परीक्षा की तैयारी और रिजल्ट बनाने के लिए कम कम 15 दिन का समय लगेगा।