कसुंपटी विस में पहली मार्च से आरंभ होगी महिला विस्तारक योजना : सुलेखा

कसुंपटी विस में पहली मार्च से आरंभ होगी महिला विस्तारक योजना : सुलेखा

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  15-02-2021

कसुंपटी विधानसभा क्षेत्र में पहली मार्च से महिला भाजपा विस्तारक योजना आरंभ की जाएगी । जिसके तहत प्रत्येक बूथ पर 20 महिलाओं को भाजपा महिला मोर्चा विस्तारक योजना में शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है। 

कसुंपटी महिला मोर्चा की अध्यक्षा सुलेखा कश्यप ने सोमवार को जारी बयान में  कहा कि देश व प्रदेश के भाजपा शीर्ष नेताओं के दिशानिर्देशानुसार कसुंपटी विस में  एक बूथ 20 प्रतिपालिकाऐं योजना को प्रभावी ढंग से कार्यान्वित किया जाएगा। 

जिस बारे 14 फरवरी को ढली में कसुंपटी महिला मोर्चा की विशेष बैठक रखी गई थी । गौर रहे कि कांग्रेस का गढ़ माना जाने वाले कसुंपटी निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा का जनाधार तेजी से बढ़ रहा है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की नीतियों व कार्यक्रमों में लोग विश्वास करने लगे है।

सुलेखा कश्यप ने कहा कि बैठक में महिला विस्तारक योजना बारे विशेष चर्चा की गई और निर्णय लिया गया कि केंद्र व प्रदेश सरकार के कार्यक्रमों व योजनाओं बारे घर घर जाकर जानकारी दी जाएगी ताकि लोग सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सके।

जानकारी के अभाव में विशेषकर ग्रामीण परिवेश के लोग सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित रह जाते हैं। उन्होने बैठक में सभी महिलाओं से आग्रह किया कि जिन परिवारों ने अभी तक आयुष्मान भारत और हिम केयर के कार्ड नहीं बनवाए है ऐसे परिवारों को कार्ड बनाने बारे प्रेरित किया जाए ताकि हर परिवार को वर्ष में 5 लाख तक के इलाज की सुविधा उपलब्ध हो सके। 

इसके अतिरिक्त बैठक में सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं बारे भी महिलाओं को अवगत करवाया गया ताकि महिलाएं अपने अपने क्षेत्र में इस बारे व्यापक प्रचार कर सके।

बैठक में विशेष रूप से हिप्र सक्षम गुडिया बोर्ड की उपाध्यक्षा रूपा शर्मा, कसुंपटी विस की पूर्व भाजपा प्रत्याशी विजय ज्योति सेन, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र भोटका, प्रेमा चौहान, अंजना शर्मा, अनिला सूद, रमा चोपड़ा सहित अन्य भाजपा महिला मोर्चा पदाधिकारी मौजूद रही।