खादी ग्रामोद्योग प्रदेश में लगाएगा 435 यूनिट , साढ़े तीन हजार को मिलेगा रोजगार : गुलेरिया
खादी बोर्ड के स्वर हिमाचल प्रदेश में करीब 435 यूनिट लगाने का लक्ष्य रखा है जिसमें साढ़े तीन हजार से अधिक लोगों को रोजगार मुहैया करवाया जाएगा ।
अंकिता नेगी - पांवटा साहिब 15-12-2021
खादी बोर्ड के स्वर हिमाचल प्रदेश में करीब 435 यूनिट लगाने का लक्ष्य रखा है जिसमें साढ़े तीन हजार से अधिक लोगों को रोजगार मुहैया करवाया जाएगा । यह बात पांवटा साहिब में आयोजित खादी बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करते हुए हिमाचल प्रदेश खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया ने कही ।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा किसानों बागवानी एवं पशुपालकों के लिए कई योजनाएं आरंभ की है जिसके चलते हिमाचल प्रदेश ही नहीं बल्कि देश की किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य रखा गया।
पांवटा साहिब स्थित रॉयल हिल्टन होटल में आज भाजपा के द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें खादी एवं ग्रामोद्योग के उपाध्यक्ष पुरषोत्तम गुलेरिया विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बता दे कि खादी एवं ग्रामोद्योग के उपाध्यक्ष पुरषोत्तम गुलेरिया ने हिमाचल प्रदेश पूर्ण राज्यत्व स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर प्रधानमंत्री रोजगार सर्जन कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर में लोगों को स्वरोजगार को बढ़ावा देने के प्रति प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि खादी बोर्ड लोगों के साथ साथ गांव, प्रदेश व देश को समृद्ध बनाने का काम कर रहा है। इस दौरान शिविर में मौजूद लोगों को केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की जन कल्याणी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी,ताकि एक आम आदमी भी इन कल्याणकारी योजनाओं का फायदा उठा सके।
गुलेरिया ने कहा कि जब से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खादी उद्योग का प्रचार प्रसार शुरू किया है तब से लोगों का इस और रुझान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि खादी बोर्ड ने इस वर्ष प्रदेश में 435 यूनिट लगाने का लक्ष्य रखा है और इन से 3580 लोगों को रोजगार देंगे।
इस कार्यक्रम में भाजपा मंडल पांवटा साहिब के अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, बीडीसी के चेयरमैन हितेंद्र कुमार, जिला सिरमौर युवा मोर्चा के अध्यक्ष पवन चौधरी, जिला भाजपा उपाध्यक्ष अनिल सैनी, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल चौधरी, किसान मोर्चा जिला महामंत्री अविनाश सैनी, कोटडी व्यास पंचायत प्रधान सुरेश कुमार, राजेंद्र सिंह, जागीरी राम, हिमांशु चौधरी, अनिरुद्ध भारद्वाज, आरिफ अली, आईटीआई के छात्र, आंगनबाड़ी की महिलाएं व पंचायतों के प्रतिनिधि सहित कई लोग मौजूद रहे।