खुसखबरी : यूजी अंतिम सेमेस्टर के छात्र अब घर के नजदीकी कॉलेज में दे सकेंगे परीक्षा

खुसखबरी : यूजी अंतिम सेमेस्टर के छात्र अब घर के नजदीकी कॉलेज में दे सकेंगे परीक्षा

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 26-07-2020

प्रदेश विवि ने यूजी अंतिम सेमेस्टर के हजारों विद्यार्थियों को बड़ी राहत दी है। विद्यार्थी अपने घर के नजदीक परीक्षा केंद्र में परीक्षा दे सकेंगे। विवि ने यूजी डिग्री कोर्स की अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा करवाने का फैसले लेने के साथ परीक्षा शेड्यूल भी जारी कर दिया है।

कोरोना संकट के मुश्किल समय में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए अपने नजदीकी परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने की छूट इस बार रहेगी। इसके लिए छात्रों को अपने कॉलेज के माध्यम से अग्रिम आवेदन करना होगा। कॉलेजों से आने वाले ऐसे आवेदनों की सूचना के आधार पर ही विवि परीक्षा के लिए बैठने की व्यवस्था से लेकर प्रश्न पत्र, उत्तर पुस्तिकाएं उपलब्ध करवाएगा।

अपने घर से नजदीक के परीक्षा केंद्र (कॉलेज) में परीक्षा देने की सुविधा देने से कांगड़ा के छात्र को परीक्षा देेने के लिए शिमला नहीं आना पड़ेगा। इससे उसका आने जाने का खर्च बचेगा। वहीं, कोरोना काल में विद्यार्थी यात्रा करने से भी बचेंगे। यही नहीं घर से दूर पढ़ाई करने को हॉस्टल या पीजी में रहने वाले विद्यार्थियों को भी राहत मिलेगी। इससे प्रदेश भर के हजारों अंतिम सेमेस्टर के छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी।

एडमिट और आई कार्ड साथ लाना होगा। परीक्षार्थी को अपने साथ डॉउनलोड किया एडमिट कार्ड और कॉलेज का आईकार्ड भी साथ लाना होगा। परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने कहा कि विद्यार्थी घर के नजदीक परीक्षा केंद्र में परीक्षा दे सकता है। इसके लिए संबंधित कॉलेज को पहले सूचना देगी। अगर कांगड़ा का कोई विद्यार्थी शिमला में पढ़ता है तो वह कांगड़ा में भी परीक्षा दे सकता है।

स्थानीय कॉलेजों को एडमिट कार्ड और आई कार्ड देखने पर परीक्षा में बैठने की अनुमति देने की छूट दी है। प्रदेश भर के करीब 36 हजार से अधिक यूजी अंतिम वर्ष, दूसरे और चौथे सेमेस्टर की रि-अपीयर परीक्षा देने वाले छात्रों और परीक्षा ड्यूटी देने वाले शिक्षक, गैर शिक्षक स्टाफ की सुरक्षा एक बड़ी जिम्मेदारी होगी।

कोरोना महामारी के समय में संक्रमण से बचने के लिए सरकार और यूजीसी की ओर से स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) जारी किया है। विवि ने इसे अधिसूचित कर कॉलेजों को इसके मुताबिक ही परीक्षा के इंतजाम करने के निर्देश भी दे दिए हैं। 31 प्वाइंट के इस एसओपी में परीक्षा केंद्र में प्रवेश से लेकर केंद्र छोड़ने तक के लिए अलग अलग इंतजाम करने को कहा गया है।

छात्र को एडमिट कार्ड के आधार पर परीक्षा केंद्र आने जाने की अनुमति होगी, एग्जाम ड्यूटी स्टाफ को स्थानीय प्रशासन पास जारी करेगा। स्टाफ की वेरिफिकेशन होगी। उनसे शपथ पत्र लिया जाएगा कि वे स्वस्थ हैं, उनकी थर्मल स्कैनिंग होगा। सोशल डिस्टेंस को लेकर साइन बोर्ड केंद्र में लगाने होंगे, छात्र स्टाफ को आरोग्य सेतु एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी। प्रवेश, निकासी द्वार पर थर्मल स्कैनर, सैनिटाइजर, मास्क, ग्लव्स की व्यवस्था करनी होगी। बुखार, जुकाम और खांसी वाले छात्र को अलग कमरे में बिठाने की व्यवस्था करनी होगी।