गंगाराम अस्पताल के 108 स्वास्थ्यकर्मी क्वारंटीन में, दो जमातियों से फैला संक्रमण

गंगाराम अस्पताल के 108 स्वास्थ्यकर्मी क्वारंटीन में, दो जमातियों से फैला संक्रमण


न्यूज़ एजेंसी - दिल्ली 04 April 2020

दिल्ली में पहली बार बड़ी संख्या में मेडिकल कर्मचारियों को क्वारंटीन किया गया है। सर गंगाराम अस्पताल के 108 मेडिकल कर्मचारियों को क्वारंटीन किया गया है जिसमें डॉक्टर, नर्स व अन्य कर्मी शामिल हैं।

इनमें से 23 लोगों को अस्पताल में ही क्वारंटीन किया गया है, वहीं 85 लोगों को उनके घरों में ही क्वारंटीन होने को कहा गया है।

अस्पताल ने यह फैसला यहां भर्ती दो मरीजों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद लिया है। अब दोनों मरीजों को आरएमएल अस्पताल भेज दिया गया है।

यह दोनों ही निजामुद्दीन मरकज से गंगाराम अस्पताल लाए गए थे। शुक्रवार देर रात महाराजा अग्रसेन अस्पताल में एक कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई।

महिला का इलाज कर रहे डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित पाए जाने के कारण अस्पताल के ही आइसोलेशन वार्ड में रखे गए हैं।

वहीं डॉक्टर और मृतक मरीज के संपर्क में आए अस्पताल के अन्य स्टाफ को भी होम क्वारंटीन किया गया है।

tagTag photopinAdd locationpencilEdit