गुरुद्वारा मैदान पांवटा साहिब में आयुष विभाग ने लोगों को बताया योग का महत्व

आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पांवटा साहिब के गुरुद्वारा मैदान में आयुष विभाग, सिरमौर की टीम के द्वारा योग दिवस मनाने के लिए एक बड़ा आयोजन किया गया

गुरुद्वारा मैदान पांवटा साहिब में आयुष विभाग ने लोगों को बताया योग का महत्व
 
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  22-06-2022
 
आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पांवटा साहिब के गुरुद्वारा मैदान में आयुष विभाग, सिरमौर की टीम के द्वारा योग दिवस मनाने के लिए एक बड़ा आयोजन किया गया। इसमें विभाग के उपमण्डलीय अधिकारी डॉक्टर जसप्रीत कौर ने बताया कि उपमंडल सूरजपुर के अंतर्गत आयुष विभाग के सौजन्य से तीन स्थानों पर 
 
 
जिसमें पांवटा साहिब के गुरद्वारा मैदान, माजरा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के मैदान व् शिलाई के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में योग दिवस के लिए विशेष रुप से आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया। 
 
 
डॉक्टर जसप्रीत कौर ने बताया कि वर्ष 2015 से लगातार 21 जून को योग दिवस मनाया जा रहा है । इस बार के योग दिवस का मूल विषय मानवता के लिए योग रखा गया है। उन्होंने बताया कि पांवटा साहिब के गुरुद्वारा ग्राउंड में योग दिवस के लिए जो आयोजन किया गया है। 
 
 
इस अवसर पर विवेक महाजन एसडीएम , वेद प्रकाश अग्निहोत्री तहसीलदार, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय देओल,  अन्य विभागों के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साथ आयुष विभाग पांवटा साहिब के अधिकारी व स्टाफ के अन्य सदस्य व 400 से अधिक लोग इस योग प्रशिक्षण शिविर में मौजूद रहे।