गिरिपार में दीपक जलाकर जनमानस ने लिया कोरोना वायरस को दूर करने का संकल्प

गिरिपार में दीपक जलाकर जनमानस ने लिया कोरोना वायरस को दूर करने का संकल्प

यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़   06 April 2020

देश के प्रधानमंत्री के आहवान पर जहां समूचे देश में दीपक की रोशनी से जग को रोशन कर दिया गया।

वहीं गिरिपार क्षेत्र के राजगढ़ में नोबेल कोरोना वायरस को भगाने के लिए इस संक्रमण से जूझ रहे लोगों का मनोबल बढ़ाने के लिए दीपमाला करके वातावरण को उत्सव में बदल दिया।

परिवार के सभी सदस्य ठीक 9 बजे घर की लाईट बुझाकर अपने हाथों में तेल के दिए जलाकर आंगन, छत और बरामदें में खड़े होकर गायत्री और महामृत्युजंय के मंत्रों का उच्चारण करने लगे।

9 मिनट बीत जाने के उपरांत लोगों द्वारा भारत माता का जयघोष लगाकर सारा वातावरण देशभक्तिमय बन गया ।

इस दौरान कई लोगों ने मोबाइल फोन की बैटरी जलाकर नरेंद्र मोदी के इस आह्वान का पूरा पूरा समर्थन किया।

पच्छाद की विधायक रीना कश्यप द्वारा भी राजगढ़ में अपने निवास स्थान पर दीप जलाकर लोगों को प्यार, सदभावना और एकजुटता का संदेश दिया ।

एक ओर जहा लोगों ने दीपक की रोशनी से क्षेत्र को प्रज्ज्वलित किया वहीं लोगों ने पटाखे जलाकर कर इस महामारी को दूर करने के लिए एकजुटता का प्रदर्शन किया ।

इसके अतिरिक्त ग्रामीण परिवेश में लोगों ने मन्दिर में दीपक के साथ मन्दिर में ओम की ध्वनि से भी क्षेत्र को उर्जावान कर दिया।