गिरी नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद गिरी जटोन डैम के खोले गेट, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
सिरमौर जिला के कई इलाकों में बारिश का क्रम लगातार जारी है भारी बारिश के बाद नदी नालों का जलस्तर बढ़ गया है गिरी नदी का जल स्तर बढ़ने के बाद आज सुबह गिरि जटोन डैम के गेट नम्बर 4 को खोल दिया गया है और गिरी नदी किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट किया
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 27-07-2022
सिरमौर जिला के कई इलाकों में बारिश का क्रम लगातार जारी है भारी बारिश के बाद नदी नालों का जलस्तर बढ़ गया है गिरी नदी का जल स्तर बढ़ने के बाद आज सुबह गिरि जटोन डैम के गेट नम्बर 4 को खोल दिया गया है और गिरी नदी किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट किया गया है।
मीडिया से बात करते हुए डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि बारिश के मद्देनजर जिला के सभी उपमंडल अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए है है खासकर नदी नालों के किनारे रहने वाले लोगों को यहां से हटाने को कहा गया है ताकि किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो।
डीसी ने यह भी बताया कि भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में लोक निर्माण विभाग को पहले से ही मशीनरी तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं और लोगों से यह भी अपील की जा रही है कि भारी बारिश के अलर्ट के बीच संभव हो तो यात्रा पर ना जाएं क्योंकि जिला में जगह-जगह पर भूस्खलन का खतरा बना रहता है।
गौर हो कि मौसम विभाग द्वारा 28 व 29 जुलाई को भारी बारिश की आशंका जताई गई है। वही सिरमौर जिला में प्रशासन ने किसी भी प्रकार की मदद के लिए 1077 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है ताकि किसी भी आपदा के समय लोग मदद प्राप्त कर सके।