लंबे समय बाद प्रदेश के कॉलेजों में लौटी रौनक,बड़ी संख्या में कॉलेज पहुंचे छात्र

लंबे समय बाद प्रदेश के कॉलेजों में लौटी रौनक,बड़ी संख्या में कॉलेज पहुंचे छात्र

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 08-02-2021

आखिरकार प्रदेश में लंबे अंतराल के बाद कॉलेजों में कक्षाएं शुरू हो गई है जिसके बाद कॉलेजों में चहल-पहल देखने को मिल रही है। पहले दिन कॉलेजों में बड़ी संख्या में छात्र पहुंचे।

सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन स्थित डॉ वाईएस परमार स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भी आज पहले दिन छात्र बड़ी संख्या में महाविद्यालय पहुंचे। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ दिनेश भारद्वाज ने कहा कि महाविद्यालय में कोविड-19 नियमों का पूरी तरीके से पालन किया जा रहा है। 

कॉलेज के प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजर मशीन लगाई गई है साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही छात्रों को एंट्री दी जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ कक्षाओं में मास्क पहनना भी अनिवार्य किया गया है। मास्क ना पहने पर छात्रों को जुर्माना लगाया जाएगा।

डॉ दिनेश भारद्वाज प्रधानाचार्य नाहन महाविद्यालय ने बताया कि नाहन कॉलेज में छात्रों की अधिक संख्या को देखते हुए कॉलेज प्रबंधन ने एक विशेष प्लान तैयार किया है। जिसके तहत पहले 3 दिन बीए. प्रथम वर्ष की जबकि अंतिम दिन दिन बीए. सेकंड ईयर और बीए फाइनल ईयर के छात्रों को की कक्षाएं लगेगी।

पहले दिन कॉलेज पहुंचे छात्रों ने बताया कि कॉलेज खोलने के बाद वह बेहद खुश हैं। छात्रों ने बताया कि वह ऑनलाइन पढ़ाई जरूर कर रहे थे मगर कक्षाओं में जो पढ़ाई हो सकती है वह ऑनलाइन पढाई से बेहतर रहती है क्योंकि उन्हें कक्षाओं में अध्यापकों का सही गाइडेंस मिल पाता है।