सिरमौर में लगेंगे 3 हजार मुफ्त बिजली कनेक्शन
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को लाभ पहुंचाना मकसद
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 08-02-2021
मुख्यमंत्री रोशनी योजना के तहत सिरमौर जिला में 3 हजार जरूरतमंद परिवारों को निशुल्क बिजली के कनेक्शन मिलेंगे। इस योजना का मुख्य मकसद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को लाभ पहुंचाना है।
मीडिया को जानकारी देते हुए बिजली विभाग के अध्यक्ष अधीक्षण अभियंता मनदीप सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री रोशनी योजना के तहत सिरमौर जिला में 3 हजार निशुल्क बिजली कनेक्शन देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके लिए सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही है।
उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ लेने के लिए कई मापदंड निर्धारित किए गए हैं और उन शर्तों को पूरा करने के बाद ही बिजली के कनेक्शन दिए जाएंगे इनमें मुख्य रूप से बीपीएल परिवारों को लिया गया है साथ ही ऐसे उपभोक्ता को मुफ्त कनेक्शन दिया जाएगा जिनके घर में बिजली का लोड 2 किलोवाट से कम हो।
उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे विभाग के पास लोगों के आवेदन आ रहे है। विभाग संबंधित उपभोक्ताओं के घरों में मीटर लगाने की औपचारिकता पूरी कर रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग जल्द संबंधित कागजात विभाग के कार्यालय में जमा करवाएं ताकि वह इस योजना का लाभ उठा सके।