गिरि पेयजल योजना नाहन के लिए बनी वरदान, अगले 30 सालों तक बुझाएगी प्यास : डा. बिन्दल
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 20-08-2020
विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि 52.79 करोड़ रुपये की गिरि पेयजल योजना नाहन शहर के लिए वरदान सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि 7 करोड रूपये की लागत से निर्मित इनडोर खेल स्टेडियम नाहन सहित सिरमौर क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों के लिए शानदार तोहफा है। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक नाहन शहर में झांसी की रानी महारानी लक्ष्मी बाई की मूर्ति की स्थापना से धरोहर शहर नाहन की गरिमा और बढ़ेगी।
डा राजीव बिन्दल आज नाहन में 7 करोड रुपये की लागत से निर्मित इनडोर खेल स्टेडियम, 52.79 करोड. रुपये की लागत से निर्मित गिरि पेयजल योजना, रानी झांसी पार्क के लोाकर्पण आभार समारोह के अवसर पर यह बात कही।
डा. बिन्दल ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 28 जुलाई को शिमला से इनडोर स्टेडियम और गिरि पेयजल इन योजनाओं का आनलाईन लोकार्पण किया था। डा. बिन्दल ने आज नाहन के नगर परिषद कार्यालय के नजदीक रानी झांसी पार्क का उदघाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने नव-स्थापित महारानी लक्ष्मी बाई की प्रतिमा का अनावरण भी किया।
डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि भारत की आजादी में झांसी की रानी लक्ष्मी बाई के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है, जिन्होंने अंग्रेजी हुकूमत को नाको चने चबवा दिए थे। उन्होंने कहा कि नाहन शहर ऐतिहासिक शहर है और महारानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति के की यहां स्थापना होने से इस शहर की गरिमा और बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा कि धरोहर शहर नाहन अपने आप समृद्ध इतिहास समेटे हुए है।
डा. राजीव बिन्दल ने 52.79 करोड़ रुपये की गिरि पेयजल योजना का जिक्र करते हुए कहा कि नाहन क्षेत्र के लिए यह योजना किसी वरदान से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि नाहन क्षेत्र के लोग दशकों तक पेयजल के लिए जूझते रहे और अब जाकर उनकी मुराद पूरी हुई है। उन्होंने कहा कि गिरि पेयजल योजना अगले 30 सालों तक नाहन शहर की प्यास बुझाने में सक्षम है।
डा. बिन्दल ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सरकार का ढाई वर्ष का कार्यकाल नाहन क्षेत्र के लिए विकास और विश्वास के नये सूर्य उदय होने के समान है। उन्होंने कहा कि इन ढाई वर्षों में नाहन क्षेत्र में, करोड़ो रुपये की लागत से सड़क, पुल, पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ किया गया है।
उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि उनका संघर्ष कामयाब रहा क्योंकि उन्होंने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में सड़क, पुल और पेयजल योजनाओं के लिए जन सहयेाग से लंबा संघर्ष किया, पेैदल मार्च किए और अनशन तक किए। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, नगर परिषद अध्यक्ष रेखा तोमर, उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, भाजपा के पार्षद गण, भाजपा पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।