गिरि परियोजना की 173 करोड़ की प्रस्तावित डीपीआर को केंद्र की मंजूरी 

गिरि परियोजना की 173 करोड़ की प्रस्तावित डीपीआर को केंद्र की मंजूरी 

यंगवार्ता न्यूज़ - ददाहू   29-05-2020

हिमाचल विद्युत बोर्ड के कमाऊ पूत कहलाने वाली गिरि जल विद्युत परियोजना के दिन फिरने वाले हैं। परियोजना के नवीनीकरण, आधुनिकीकरण व सुधार को लेकर केंद्रीय ऊर्जा वित्त निगम ने करीब 173 करोड़ की प्रस्तावित डीपीआर को मंजूरी दे दी है। 

अब टेंडर की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है। करीब पांच दशक बाद इस परियोजना के आधुनिकीकरण से जटौन बैराज सहित पूरे विद्युत गृह में नई तकनीक के तहत जीर्णोद्धार किया जाएगा। 

प्रस्तावित डीपीआर में आधुनिक दो टरबाइन मशीनों को स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा बैराज के सभी 10 गेट, ट्रांसफार्मर व जनरेटर आदि  तमाम उपकरणों को बदलकर स्वचालित व आधुनिक उपकरण स्थापित किए जाएंगे। 

इन सब कार्यों को पूरा होने में लंबा समय लगेगा लेकिन, ऊर्जा वित्त निगम ने परियोजना प्रबंधकों को एकमुश्त बजट जारी करके निर्माण कार्य को हरी झंडी दे दी है।

गिरि जल विद्युत परियोजना के आरई राहुल राणा ने केंद्रीय वित्त ऊर्जा वित्त निगम से बजट स्वीकृत होने की पुष्टि करते हुए बताया कि करीब 173 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। 

बजट के तहत परियोजना सुधार, आधुनिकीकरण व जीर्णोद्धार को  लेकर टेंडर की प्रक्रिया को निभाया जाएगा। सभी उपकरण नई व आधुनिक तकनीक के साथ स्वचालित स्थापित किए जाएंगे। टेंडर की प्रक्रिया पूरी होते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। 

दो दशक से गिरि नदी में जल स्तर घटने के कारण यह परियोजना अपने लक्ष्य को पूरा कर पाने में सक्षम नहीं रही। परियोजना के आधुनिक व नवीनीकरण को लेकर कुछ वर्ष पूर्व भी एक विस्तृत प्राकलन तैयार करके केंद्रीय ऊर्जा निगम को भेजा गया था। परियोजना में स्थापित पुरानी मशीनों में जंग लगाने के कारण उनसे काम ले पाना अब मुश्किल हो रहा था।