गड़बड़झाला : एपीएल का शुल्क लेकर बीपीएल से बना दिए हिमकेयर के योजना कार्ड

गड़बड़झाला : एपीएल का शुल्क लेकर बीपीएल से बना दिए हिमकेयर के योजना कार्ड

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 19-05-2020

हिमाचल सरकार की महत्वाकांक्षी हेल्थ केयर स्कीम हिमकेयर में घपला हो गया है। योजना का कार्ड बनाने के लिए एपीएल परिवारों से सालाना 1000 रुपये शुल्क ले लिया जबकि रिकॉर्ड में इन्हें बीपीएल का बताया गया है।

मंडी जिला में हुई प्राथमिक जांच में ऐसे 11 मामले पकड़े गए हैं। पुलिस अब फर्जीवाड़े के मास्टरमाइंड को ढूंढ रही है। सूबे में लाखों लोगों ने हिमकेयर कार्ड बनाए हैं। जांच में यह घपला लाखों का हो सकता है।

शक की सूई आउटसोर्स की गई एजेंसी के कुछ कर्मचारियों पर घूम रही है। वहीं कुछ लोकमित्र केंद्र भी जांच के दायरे में हैं। जैसे ही शिमला स्थित स्वास्थ्य विभाग की एजेंसी के सामने ये मामले आए, इसकी सूचना एसपी मंडी को दी गई।

प्रारंभिक जांच में 11 मामले पकड़े गए हैं। यह भी जांचा जा रहा है कि और कितने परिवारों ने नाम पर शातिर पैसे का गोलमाल कर गए हैं। पुलिस को कई अहम साक्ष्य हाथ में लगे हैं।

पुलिस का दावा है कि जल्द ही शातिरों को ढूंढ निकाला जाएगा। मामले की जांच मुख्य आरक्षी संजीव कुमार कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में 11 मामले सामने आए हैं। हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।