चार करोड़ रुपये की लागत बनेगी परदूनी सडक, डा. राजीव बिंदल ने किया शिलान्यास

चार करोड़ रुपये की लागत बनेगी परदूनी सडक, डा. राजीव बिंदल ने किया शिलान्यास
यागवार्ता न्यूज़ - नाहन  02-12-2020
 
विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि सड़कें ग्रामीण क्षेत्रों की भाग्य रेखाएं हैं और नाहन विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के निर्माण, सड़कों के सुधारीकरण और सड़क नेटवर्क को मजबूत करने के लिए कई ऐतिहासिक और अभूतपूर्व कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र के दूरदराज क्षेत्र की पंचायतों हरिपुर खोल, प्रदूणी आदि पंचायतो में सड़क निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है।

डा. राजीव बिन्दल आज नाहन विधानसभा क्षेत्र की पांवटा ब्लाक में पड़ने वाली हरिपुर पंचायत के दूरराज क्षेत्र को जोड़ने वाली दो महत्वपूर्ण सड़कों लोहगढ़ से बंदा बहादुर साहिब संपर्क मार्ग और मेहरेवालाबाग मुख्य सड़क से निंबूवाला बस्ती संपर्क मार्ग के शिलान्यास किए और प्रदूणी पंचायत में 4 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सड़क के भूमि पूजन शिलान्यास अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।
 
डा. बिन्दल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोड कनेक्टिविटी का होना अत्यंत आवश्यक है ताकि विद्यार्थियों, बजुर्गो, माताओं और बहनों को शिक्षा, रोजगार, नौकरी व अन्य दूसरे घरेलु कार्य के निष्पादन में असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि प्रदेश की श्री जयराम ठाकुर की भाजपा सरकार के कार्यकाल में दूर-दराज के इलाकों में सड़कों के निर्माण और सड़क नेटवर्क में बढ़ौतरी का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा हैं। 
 
उन्होंने कहा कि हरिपुर पुचायत में विकास के नए आयामों को जोड़ते हुए जहां गत वर्ष लगभग 70 लाख रुपये की लागत से लोहगढ़ के पुल का उदघाटन किया था वहीं आज दो सड़कों का भूमि पूजन किया गया है। उन्होंने कहा कि लोह जो कि नाहन विधानसभा क्षेत्र का दुर्गम इलाका है जो विगत 60-70 वर्षों से सड़क से महरूम रहा, किन्तु आज इस उपेक्षित क्षेत्र का भाग्य बदल रहा है। उन्होंने कहा कि लोहगढ़ के दूरदराज के क्षेत्र में उच्च शिक्षा का विद्यालय गत वर्ष भाजपा सरकार और डा. राजीव बिन्दल द्वारा ही दिया गया था।
 
डा. बिन्दल ने कहा कि प्रदूणी पंचायत के सभी गांवों को रिंग रोड़ के रूप में सड़क से जोड़ने के लिए आज शिलान्यास किया गया। उन्होंने कहा कि लगभग 4 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस सड़क से प्रदूणी के ग्रामीणों का भाग्योदय होगा। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व ही इस पंचायत के किसानों को उठाउ सिंचाई योजना का तोहफा दिया गया है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत हरिपुर खोल की प्रधान रीटा, जालम सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, सहित विभिन्न पंचायत प्रतिनिधि, पार्टी के कार्यकर्ता और सम्बन्धित अधिकारी भी उपस्थित थे।