चार मंजिला भवन के मलबे के नीचे दबा मिला लॉकर और बैंक प्रबंधन के 24 लाख, जांच जारी
शिमला के चौपाल बाजार में बीते शनिवार को जमींदोज हुए चार मंजिला व्यावसायिक भवन के मलबे के नीचे लॉकर और एटीएम से बैंक प्रबंधन के 24 लाख रुपये दब गए थे जिन्हे अब निकाल लिया गया
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 11-07-2022
शिमला के चौपाल बाजार में बीते शनिवार को जमींदोज हुए चार मंजिला व्यावसायिक भवन के मलबे के नीचे लॉकर और एटीएम से बैंक प्रबंधन के 24 लाख रुपये दब गए थे जिन्हे अब निकाल लिया गया हैं।
वहीं अब यूको बैंक के डीजीएम की उपस्थिति में मलबे के ढेर से मजदूरों की मदद से जरूरी दस्तावेजों की तलाश की जा रही है।
चार मंजिला भवन गिरने की घटना के दूसरे दिन यूको बैंक, कृषि विकास बैंक, ढाबा मालिक और बीयर बार मालिक ने भी सर्च अभियान चलाया। एटीएम भी निकाल लिया गया है।
एटीएम में दो लाख कैश, लॉकर में 22 लाख कैश सुरक्षित मिल गया है। बैंक के लिए नए भवन की व्यवस्था भी कर ली गई है। सोमवार से बैंक शाखा चालू कर दी जाएगी।
डीजीएम शमशेर नेगी ने कहा कि चौपाल शाखा को चलाने के लिए जोनल ऑफिस शिमला से कंप्यूटर आदि सामान मंगवाया गया है। उन्होंने कहा कि उनके सभी दस्तावेज सुरक्षित हैं। कंप्यूटर और अन्य सामान की टूट-फूट हुई है, लेकिन नया सामान पहुंचा दिया गया है।
घटनास्थल पर यूको बैंक के दो कर्मचारी रात को भी तैनात हैं। मलबे में दबे सामान की सुरक्षा के लिए पुलिस गश्त कर रही है। रविवार को सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
पुष्टि करते हुए चौपाल एसडीएम चेत सिंह ने बताया कि प्रशासन की तरफ से पीड़ितों को हर संभव सहायता मुहैया करवाई जा रही है।
चौपाल के डीएसपी राज कुमार ने बताया की सुरक्षा मापदण्डों का पालन करते हुए ही मजदूरों को भवन के मलबे से सामान बाहर निकालने दिया जा रहा है।