एचआरटीसी बसों में महिलाओं का लगेगा आधा किराया, सीएम ने धर्मशाला में किया शुभारंभ 

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर गुरुवार को धर्मशाला में ‘नारी को नमन’ कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में 50 फीसदी किराये की छूट का शुभारंभ

एचआरटीसी बसों में महिलाओं का लगेगा आधा किराया, सीएम ने धर्मशाला में किया शुभारंभ 

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला     30-06-2022

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर गुरुवार को धर्मशाला में ‘नारी को नमन’ कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में 50 फीसदी किराये की छूट का शुभारंभ किया। राज्यस्तरीय कार्यक्रम धर्मशाला बस स्टैंड और धर्मशाला महाविद्यालय के सभागार में आयोजित हुआ। 

इस दौरान मुख्यमंत्री ने बस स्टैंड धर्मशाला से धर्मशाला कॉलेज के सभागार तक एचआरटीसी की नई बस में सफर किया। इस दौरान परिवहन, उद्योग, श्रम एवं रोजगार मंत्री बिक्रम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सहित विधायक का बस किराया दिया।  बस चालक के रूप में सीमा ठाकुर ने अपनी सेवाएं दीं। 

सीमा ठाकुर पथ परिवहन निगम की पहली महिला बस चालक है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार ने 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस के मौके पर एचआरटीसी बसों में महिलाओं से केवल 50 फीसदी किराया लेने की घोषणा की थी। यह फैसला अब एक जुलाई से लागू होने जा रहा है। 

‘नारी को नमन’ कार्यक्रम के तहत सभी जिला मुख्यालयों और बस स्टैंडों में भी गुरुवार को ही कार्यक्रम आयोजित किए गए। सभी जिला मुख्यालयों, बस स्टैंडों पर एलईडी स्क्रीन लगाई गईं, जिसमें धर्मशाला के राज्यस्तरीय कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। शिमला में आईएसबीटी टूटीकंडी में कार्यक्रम आयोजित किया गया।