जालंधर को हराकर एमडीयू रोहतक ने अपने नाम की ट्रॉफी

एमडीयू रोहतक की टीम ने नॉर्थ जोन महिला इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट प्रतियोगिता की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। एमएलएसएम कॉलेज सुंदरनगर में प्रतियोगिता के फाइनल में रोहतक की टीम ने लवली प्रोफेशनल विवि जालंधर को 39 रन से हराया

जालंधर को हराकर एमडीयू रोहतक ने अपने नाम की ट्रॉफी

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी        02-12-2022

एमडीयू रोहतक की टीम ने नॉर्थ जोन महिला इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट प्रतियोगिता की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। एमएलएसएम कॉलेज सुंदरनगर में प्रतियोगिता के फाइनल में रोहतक की टीम ने लवली प्रोफेशनल विवि जालंधर को 39 रन से हराया। 

एमडीयू रोहतक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 19.5 ओवर में पूरी टीम 113 रन बनाकर आउट हो गई। सुमव ने सबसे अधिक 38 रन बनाए। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की ओर से गेंदबाज निवेदिता और नजमा ने 3-3 विकेट, सोनल ने 2 और सुमित्रा ने एक विकेट लिया।

आसान से लक्ष्य को हासिल करने मैदान में उतरी लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर महज 74 रन ही बना सकी। एमडीयू रोहतक की ओर से कीर्ति ने 4, सुमन ने 2 और रिया शर्मा ने एक विकेट लिया। 

प्रतियोगिता के समापन अवसर पर सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी के वाइस चांसलर डॉ. देवदत्त शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर विजेता और उपविजेता टीम को सम्मानित किया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. सीपी कौशल, समाजसेवी एजी शेख, आयोजन समिति के सचिव लोकेश शर्मा और अनिल गुलेरिया मौजूद रहे। 

उधर, अंडर-25 एकदिवसीय राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश क्वार्टर फाइनल में पंजाब के साथ भिड़ेगा। यह मुकाबला छह दिसंबर को राजकोट मैदान में खेल जाएगा। पूल-डी में हिमाचल की टीम ने अपने कुल छह लीग मैचों में पांच में जीत हासिल कर 20 अंकों के साथ टॉप किया है। आयुष जंवाल की कप्तानी में हिमाचल की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश करना चाहेगी। 

लीग मैचों में हिमाचल के बल्लेबाज आर्यव्रत शर्मा और रवि ठाकुर ने शतकीय पारियां खेलकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। प्रदेश की टीम में वैभव शर्मा, रवि ठाकुर, दिग्वजिय रांगी, मृृदुल, दीपेंद्र राणा, मुकुल नेगी, कप्तान आयुष जंवाल, विपिन शर्मा, जितेंद्र, कपिल देव, राहुल ठाकुर, नवीन कंवर, आर्यव्रत शर्मा, राघव बाली, रितिक कुमार और संचित शर्मा हैं। 

अनुज पाल दास टीम के मुख्य कोच हैं। एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि पूरी उम्मीद है कि टीम इस ट्राफी में विजेता बनकर लौटेगी। टीम के खिलाड़ी बेहतर खेल रहे ंहै और उन्होंने अपने पूल में पांच मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है।