चार साल बाद पुलिस के हाथ लगा फरार उद्घोषित अपराधी , नालागढ़ में गिरफ्तार

चार साल बाद पुलिस के हाथ लगा फरार उद्घोषित अपराधी , नालागढ़ में गिरफ्तार

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  19-03-2021

पीओ सैल टीम ने उद्घोषित अपराधी को पकड़ा है। पीओ सैल टीम को इस उद्घोषित अपराधी के सोलन जिला के तहत नालागढ़ में होने की सूचना मिली। इसके चलते पीओ सैल की ओर से कार्रवाई की गई और इस उद्घोषित अपराधी को दबोचा गया।

जानकारी के अनुसार जीत राम सुपुत्र कैहला राम जात राजपूत गांव धार डाकघर नालग थाना व तहसील सुंदरनगर जिला मंडी हिमाचल प्रदेश व उम्र 32 वर्ष व्यक्ति द्वारा 154 सीआरपीसी में एक दरखास्त थाना में दी। इसमें कहा गया था कि वह एसीसी चौक पर स्थित ढाबा में काम करता है।

रात के समय ढाबा में भट्टी के पास काम कर रहा था तो बैरी की ओर से एक टैंकर तेज रफ्तार व गलत दिशा से आया और सड़क में बनी मध्य पट्टी को क्रॉस करके सीधा ढाबा में लगी भट्टी को जोर से टक्कर मार दी, जिससे भट्टी पर रखा सारा सामान आदि सब बिखर कर टूट गया और दुकान का भी काफी नुकसान हुआ तथा उसे भी मामूली चोटें आई, जिसके चलते पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने छानबीन के दौरान पाया कि टैंकर चालक हरियाणा का है और इसकी गलती से हादसा हुआ।

पुलिस द्वारा टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। वहीं, न्यायालय में पेश किया गया और न्यायालय द्वारा आरोपी को सम्मन, वारंट, नोटिस जारी हुए। लेकिन आरोपी किसी भी पेशी में हाजिर नहीं हुआ। जिसके चलते आरोपी को 2017 में उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया गया। वहीं, अब पुलिस द्वारा इस आरोपी को पकड़ लिया गया है।

पीओ सैल प्रभारी दौलत राम, राकेश कुमार व रविंद्र कुमार के साथ आरोपी को कंपनी ट्रक यूनियन यार्ड नालागढ़ जिला सोलन से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। आरोपी को आगामी कार्रवाई के लिए थाना बरमाणा के समक्ष पेश कर दिया गया है।