चालकों - परिचालकों का भत्ता और ओवर टाइम डकारने वाला एचआरटीसी कैशियर लापता

चालकों - परिचालकों का भत्ता और ओवर टाइम डकारने वाला एचआरटीसी कैशियर लापता

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 01-07-2020

एचआरटीसी चंबा डिपो में चालकों-परिचालकों का रात्रि भत्ता और ओवरटाइम डकारने के मामले की जांच के बीच डिपो का कैशियर सेवानिवृत्ति से एक दिन पहले लापता हो गया है। मंगलवार को कैशियर ने सेवानिवृत्त होना था। कैशियर के लापता होने के बाद परिजनों ने काफी तलाश के बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाना चंबा में दी है।

आरएम ने बताया कि कैशियर सोमवार दोपहर लंच करने गया था। इसके बाद नहीं लौटा। मामले की जांच को पहुंची शिमला और धर्मशाला की टीमें चार दिन से रिकॉर्ड खंगाल रही हैं।

एचआरटीसी के चंबा डिपो में 400 चालकों-परिचालकों का ओवरटाइम और रात्रि भत्ता एक कर्मचारी के खाते में जमा होने का मामला परिवहन मजदूर संघ ने ने मुख्य कार्यालय शिमला से उठाया था।

मामले में कार्रवाई न होने पर मजदूर संघ ने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन में की। इसके बाद शिमला और धर्मशाला से दो टीमें मामले की जांच में जुट गई हैं। उधर, कुछ माह पूर्व ही कैशियर पद पर प्रमोट हुए कर्मचारी के देरशाम तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने आस पड़ोस में तलाश की।

देर रात परिजन पुलिस अधीक्षक से उनके आवास पर मिले। एसपी डॉ. मोनिका ने बताया कि पुलिस के पास गुमशुदगी की शिकायत पहुंची है। पुलिस व्यक्ति की तलाश में जुट गई है। आरएम सुभाष रण्होत्रा ने बताया कि कैशियर सोमवार दोपहर को लंच करने गया था। उसके बाद नहीं लौटा। पुलिस में तहरीर दी गई है।

मंगलवार को भी पुलिस पूछताछ के लिए पहुंची थी। जांच टीमें जांच कर रही हैं। जो दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। परिवहन मजदूर संघ के प्रदेशाध्यक्ष शंकर सिंह ने कहा कि 27 फरवरी, 2020 को संघ ने शिमला मुख्य कार्यालय में मैनेजिंग डायरेक्टर को इस मामले की जानकारी देकर जांच की मांग की थी।

कोई कार्रवाई न होने पर 4 मार्च को चंबा डिपो के मुख्य कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया गया। साथ ही मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी शिकायत की गई। इसके बाद जांच चल रही है।