जन कल्याणकारी नीतियां बनाकर घऱ द्वार पर सुविधाएं देंगी सरकार : मुकेश अग्निहोत्री

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज द्रंग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पराशर ऋषि की तपोस्थली में आयोजित जिला स्तरीय सरानाहुली मेले के शुभारंभ मौके पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार जन कल्याणकारी नीतियां बनाकर लोगों को घर-द्वार में सुविधाएं प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार 10 गारंटियों को इस सरकार के कार्यकाल में हर हाल में पूरा

जन कल्याणकारी नीतियां बनाकर घऱ द्वार पर सुविधाएं देंगी सरकार : मुकेश अग्निहोत्री

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी  16-06-2023

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज द्रंग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पराशर ऋषि की तपोस्थली में आयोजित जिला स्तरीय सरानाहुली मेले के शुभारंभ मौके पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार जन कल्याणकारी नीतियां बनाकर लोगों को घर-द्वार में सुविधाएं प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार 10 गारंटियों को इस सरकार के कार्यकाल में हर हाल में पूरा करेगी।  उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना बहाल कर सरकार ने गारंटियों को पूरा करने का कार्य शुरु कर दिया है। इससे प्रदेश के लाखों कर्मचारियों और उनके परिवारों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं को 1500 रुपए देने की गारंटी सहित अन्य गारंटियों को भी प्रदेश सरकार जल्द पूरा करेगी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि 144 करोड़ प्रतिमाह खर्च और 65 करोड़ प्रतिमाह आमदनी के बावजूद परिवहन निगम के कर्मचारियों को हर माह वेतन और पेंशन दी जा रही है। 
 
 
उन्होंने कहा कि विभिन्न भत्तों के तौर पर परिवहन निगम कर्मचारियों को अभी तक 9 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। 1.70 करोड़ मेडिकल भत्ता भी जारी किया गया है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार इस साल 500 नई बसें चलाएगी। उन्होंने 500 नए प्राइवेट बस-ट्रेवलर रूट चलाने की बात कही ताकि युवाओं को रोजगार दिया जा सके। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार ने मंडी में हवाई अड्डा बनाने की झूठी घोषणा की और शिव धाम का कार्य भी पूरा नहीं किया। उन्होंने जनसभा में कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक विरासत है इनको सहेज कर रखना हमारी जिम्मेदारी है। उपमुख्यमंत्री ने मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली टीमों के लिए 31 हजार रुपए देने की घोषणा की। पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने मेले में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होने पर उपमुख्यमंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने चुनावी वायदों को चरणबद्ध तरीके से पूरा करेगी। 
 
 
उन्होंने विभिन्न स्थानीय मांगों को उपमुख्यमंत्री के समक्ष रखा। पूर्व सीपीएस सोहन लाल ने इस दौरान अपने संबोधन में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की कार्यशैली की प्रशंसा की। इससे पूर्व उपमुख्यमंत्री ने पराशर ऋषि मंदिर में शीश नवाया। उन्होंने मेले में शरीक देवी बगलामुखी, देवी महण, धारा नागण, मिशु पराशरी , सोलह सिंहासन, कांडी घड़ासण, बुढ़ी बछारण , बह्मा घणासण , बाबा वीर नाथ ऋषि हलगढ़ का भी आशीर्वाद लिया। मेला कमेटी ने उपमुख्यमंत्री सहित अन्य गणमान्य लोगों का स्वागत एवं सम्मान भी किया। 
 
 
इस मौके पर पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर, पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी, पूर्व सीपीएस एवं पूर्व विधायक सोहन लाल, कांग्रेस नेत्री चंपा ठाकुर, कांग्रेस नेता चेत राम ठाकुर, नरेश चौहान, जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हरेंद्र सेन, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वामन देव ठाकुर, एसडीएम मंडी सदर ओंकार, द्रंग पंचायत समिति के उपाध्यक्ष, कृष्ण भोज एसडीएम पधर सुरजीत ठाकुर, द्रंग युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनोज ठाकुर, स्थानीय पंचायत प्रधान विमला देवी, स्थानीय जन प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।