जियोंन लाइफ साइंसेज के एमडी सुरेश गर्ग ने एक लाख रुपए व वाटर कूलर देने की घोषणा
रोटरी क्लब के द्वारा सम्मान शिक्षा के अंतर्गत 40 बेंच बच्चो के लिए किए भेंट
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 22-09-2021
आज राजकीय उच्च पाठशाला कोटडी ब्यास विकास खंड पांवटा साहिब जिला सिरमौर में रोटरी क्लब के द्वारा सम्मान शिक्षा के अंतर्गत 40 बेंच बच्चो के लिए भेंट किए गए।
बता दे की स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान सुरेश कुमार, एसएमसी प्रधान मान सिंह ,कार्यकारी मुख्याध्यापक पवन दिल की गहराइयों से स्वागत किया व थन्क्स् ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया!
इस उपलक्ष पर प्रोजेक्ट निदेशक अनिल सैनी रोटरी क्लब के अध्यक्ष शममीत सिंह ,सचिव इंद्रजीतसिंह असिस्टेंट गवर्नर जॉन, हिमांशु भाटिया और विशेष अतिथि एमडी जियोन् लाइफ साइंस लिमिटेड पांवटा साहिब सुरेश गर्ग विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित हुए।
रोटरी क्लब ग्रुप के सभी सदस्यों का और खासकर एमडी सुरेश गर्ग का जिन्होंने पाठशाला में स्वच्छ भारत मिशन के तहत र्100000देने की घोषणा की और साथ ही नन्हे बच्चों के लिए वाटरकूलर भी भेंट करने की घोषणा की ।
इस कार्य हेतु प्रधान सुरेश् कुमार ने धन्यवाद् किया,इसी कड़ी में अनिल सैनी प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने प्राथमिक पाठशाला के लिए स्वेटर व जूतेइस वर्ष देने की घोषणा की।
वहीं रोटरी क्लब के अध्यक्ष मनमीत सिंह ने गरीब बच्चों का पढ़ाई का खर्चा वहन करने का भी वादा किया !
कुछ गरीब बच्चों के लिए स्टेशनरी पूरे वर्ष देने की भी घोषणा की!इस सहयोग के लिए प्रधान सुरेश कुमार एसमसी प्रधान मान सिंह व विद्यादेवी समेत समस्त विद्यालय स्टाफ व एसएमसी सदस्य व सटाफ मेंबर अमरीक ,शास्त्री ज्योति टीजीटी नीलम कला अध्यापक रविकांत शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी,हेमराज उपस्थित रहे!
सुरेश कुमार प्रधान ने अंत में सभी का धन्यवाद किया और भविष्य में भी राजकीय उच्च पाठशाला व प्राथमिक पाठशाला कोटडी ब्याश और ग्राम पंचायत के लिए सहयोग करने का अनुरोध किया!