जल्द सुलझेगी ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी , गठरियों में मिले महिलाओं के शवों की हुई पहचान जानिए......
सोलन जिला में परवाणू-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग -5 पर कोटी के समीप बुधवार शाम सड़क के नीचे दो गठरियों में मिले महिलाओ के शवों की पहचान हो गई है।
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 06-02-2022
सोलन जिला में परवाणू-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग -5 पर कोटी के समीप बुधवार शाम सड़क के नीचे दो गठरियों में मिले महिलाओ के शवों की पहचान हो गई है।
दो फरवरी को परवाणू-शिमला एनएच पर कोटी के समीप सड़क की निचली तरफ बैडशीटों की दो अलग-अलग गठरियों में बांध कर फेंके गए दो महिलाओं के अज्ञात शव बरामद हुए थे। पांचवें दिन उन दोनों मृतक महिलाओं के शवों की पहचान हुई है।
इसमें 31 वर्षीय गीता पत्नी जसपाल सिंह निवासी गांव महमासवाई, तहसील घोहनियाना मंडी, जिला बठिंडा, पंजाब जबकि दूसरी 27 वर्षीय निशा देवी पत्नी सन्नी ठाकुर निवासी बहरान भटेड़ , तहसील अम्ब, जिला ऊना के रूप में पहचान हुई है। पुलिस अब आगे की जांच में जुट गई है।
सूत्रों से पता चला है कि दोनों महिलाएं चंडीगढ़ में निजी कंपनी में कार्यरत थीं। गौरतलब है कि कोटी में बुधवार शाम गठरियों में दो युवतियों के शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। दोनों शव अलग-अलग गठरी में बांध कर सड़क से नीचे फेंके गए थे। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद पुलिस ने शवों को बरामद किया था।
एसपी सोलन ने इस ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी सुलझाने के लिए डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा की अध्यक्षता में एक एसआईटी भी गठित कर रखी है। दोहरे हत्याकांड को सुलझाने के लिए साइबर विशेषज्ञ व फॉरेंसिक विशेषज्ञों की मदद से पुलिस जांच में जुटी हुई है।
एएसपी सोलन अशोक वर्मा ने बताया कि दोनों मृतक महिलाओं के शवों की पहचान हो चुकी है। दोनों के स्वजनों ने भी पहचान कर ली है। हत्या कहां और किसने की व यहां शव कैसे आए पुलिस इसकी जांच में जुटी है।