सुरेश कश्यप ने संभाला पदभार , पीटरहाफ हुआ अभिनन्दन समारोह

सुरेश कश्यप ने संभाला पदभार , पीटरहाफ हुआ अभिनन्दन समारोह

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 29-07-2020

भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप का अभिनंदन एवं पदभार ग्रहण समारोह आज होटल पीटरहॉफ शिमला में आयोजित किया गया। इससे प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय जाकर पदभार ग्रहण किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिन्दल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती तथा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा उपस्थित रहे।

पीटरहॉफ में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिन्दल ने पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद किया कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार अनुसूचित समाज से सम्बन्ध रखने वाले और पूर्व सैनिक को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेवारी दी गई।

नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए डॉ. बिन्दल ने कहा कि सुरेश कश्यप शालीन स्वभाव, कुशल संगठनकर्ता एवं सबको साथ लेकर चलने वाले व्यक्ति हैं।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप बेहद सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं तथा इनकी कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिन्दल के अध्यक्षीय कार्यकाल की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि बिन्दल से स्वयं काम करने की प्रेरणा मिलती है।

उन्होनें कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर चिंता जाहिर की साथ ही संतोष भी जताया कि हिमाचल प्रदेश की स्थिति अन्य राज्यों के मुकाबले बेहतर है। उन्होनें विपक्षी दल के नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कोरोना महामारी पर भी इन्होनें जमकर राजनीति की और हमें सलाह इस तरह देते हैं जैसे इन्हें कोरोना महामारी को नियंत्रित करने का कई सालों का अनुभव हो।

विपक्ष के नेता सलाह देने के बजाए अपने बगल के प्रदेश पंजाब, राजस्थान व महाराष्ट्र की स्थिति पर नजर डाल लेते तो उन्हें हकीकत का ज्ञान हो जाता। वर्तमान समय कठिन समय है जिससे हम सबको मिलकर लड़ना है।

इस दौर में सरकार को कुछ कड़े और बड़े निर्णय भी लिए हैं। उन्होनें विश्वास व्यक्त किया कि नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप के नेतृत्व में संगठन, सरकार एवं कार्यकर्ताओं के समन्वय एवं एकजुटता से भाजपा 2022 में मिशन रिपीट को करने में कामयाब होगी।

भाजपा के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने सर्वप्रथम उन्हें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण जिम्मेवारी देने के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। उन्होनें कहा कि आज का दिन बहुत ऐतिहासिक दिन है जब पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने एक पूर्व सैनिक, अनुसूचित जाति के एक कार्यकर्ता को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है।

पार्टी ने मुझे चार बार मौके दिए तीन बार विधानसभा तथा एक बार संसद सदस्य के रूप में कार्य करने का मौका पार्टी ने मुझे दिया है। पार्टी में मण्डल महामंत्री के तौर पर अपना राजनीतिक सफर शुरू किया इसके बाद जिलाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा तथा प्रदेश महामंत्री अनुसूचित जाति के पदों पर कार्य किया तथा अब मुझे प्रदेश अध्यक्ष के रूप में कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ है।

यह केवल भाजपा में ही संभव है कि अनुसूचित जाति में पैदा हुआ व्यक्ति आज भाजपा का नेतृत्व कर रहा है। उन्होनें कहा कि भारतीय जनता पार्टी को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि जिस उम्मीद व अपेक्षा के साथ मुझे यह जिम्मेवारी पार्टी नेतृत्व ने सौंपी है, मैं, उस जिम्मेवारी को तन, मन, धन से निभाऊंगा और 2022 में फिर से प्रदेश सरकार रिपीट हो इसके लिए पूरी कर्मठता के साथ कार्य करूंगा।