खुशखबरी : कल से चंडीगढ़-शिमला-भुंतर के बीच शुरू होगी हेली टैक्सी

खुशखबरी : कल से चंडीगढ़-शिमला-भुंतर के बीच शुरू होगी हेली टैक्सी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 14-06-2020

कोरोना संकटकाल के चलते करीब तीन माह से बंद पवनहंस की हेली टैक्सी सेवा प्रदेश में फिर से शुरू हो रही है। तीन से छह हजार के बीच प्रति सीट का किराया होगा। कंपनी ने उड़ानों का शेड्यूल जारी कर दिया है। हेली टैक्सी सेवा से प्रदेश के लोगों को चंडीगढ़, शिमला, भुंतर और धर्मशाला के बीच आने-जाने में सुविधा मिलेगी।

पवनहंस का 11 सीटर हेलीकॉप्टर 15 जून से चंडीगढ़ से शिमला और भुंतर के बीच सप्ताह में तीन दिन उड़ान भरेगा।
चंडीगढ़ से शिमला के लिए सुबह दस बजे उड़ान होगी और साढ़े दस बजे शिमला पहुंचेगी।

शिमला से सुबह 10:50 बजे भुंतर को उड़ान होगी और 11:40 बजे भुंतर पहुंचेगी। भुंतर से शिमला को दोपहर 12 बजे उड़ान भरेगा और 12:50 बजे शिमला में लैंड करेगा। यहां से हेलीकॉप्टर वापस चंडीगढ़ रवाना होगा। मंगलवार को उड़ान चंडीगढ़ से शिमला और धर्मशाला (गगल) के लिए होगी।

धर्मशाला के लिए शिमला से सुबह 10:50 बजे उड़ान भरेगा और 11:45 बजे लैंड होगा। धर्मशाला से शिमला के लिए 12:05 बजे और एक बजे शिमला रवाना होगा। भुंतर एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार से हेली टैक्सी शुरू होगी।

चंडीगढ़-शिमला और भुंतर के बीच सोमवार, शुक्रवार तथा शनिवार को उड़ान होगी, जबकि चंडीगढ़-शिमला व धर्मशाला के लिए मंगलवार, बुधवार और वीरवार को उड़ानें होंगी। हेली टैक्सी के हर रूट के लिए अलग-अलग किराया होगा।