यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 16-12-2021
पांवटा साहिब के हीरपुर स्थित गैलेक्सी आईटीआई के प्रधानाचार्य ने सभी छात्र छात्राओं से अपील की है कि हीरपुर स्थित गैलेक्सी आईटीआई के अलावा पांवटा में गैलेक्सी आईटीआई की कोई भी शाखा/ ब्रांच नही है।
वहीं गैलेक्सी आईटीआई के प्रधानाचार्य मामराज तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि पांवटा साहिब के हीरपुर स्थित गैलेक्सी आईटीआई के नाम पर कुछ लोगों द्वारा छात्र छात्राओं को झूठी जानकारी दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि कुछ तथा कथित लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि संस्थान द्वारा 7 दिन, 15 दिन, एक महीने, तीन महीने के छोटी अवधि के कोर्स करवाए जा रहे हैं, जबकि गैलेक्सी आईटीआई द्वारा इस तरह के कोई भी कोर्स नहीं करवाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि गैलेक्सी आईटीआई केवल आईटीआई के कोर्स करवाती है। इसमें इलेक्ट्रिशियन का 2 वर्षीय कोर्स, फिटर का 2 वर्षीय कोर्स, पंप ऑपरेटर का 1 वर्षीय कोर्स तथा कंप्यूटर ऑपरेटर का एक वर्षीय कोर्स शामिल है।
इसके अलावा गैलेक्सी आईटीआई द्वारा कोई भी कम अवधि वाला कोर्स नहीं करवाया जाता है। उन्होंने क्षेत्र के सभी छात्र छात्राओं से अपील की है कि किसी भी व्यक्ति के बहकावे वह झांसे में ना आए।
अधिक जानकारी के लिए प्रिंसिपल गैलेक्सी आईटीआई हीरपुर पांवटा साहिब को मिल सकते है या फिर आप 9805114999 पर संपर्क कर सकते हैं।