कोविड मरीज़ों की मृत्यु के बाद दाह संस्कार के लिए आगे आया सीटू
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 27-05-2021
सीटू जिला कमेटी शिमला ने 20 मई को ऑनलाइन हुई वर्चुअल राज्य कमेटी के आह्वान पर शिमला जिला में रोहडू,रामपुर व शिमला के लिए सीटू के वालंटियरज़ के हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं।
सीटू मजदूरों की मांगों को लेकर हमेशा संघर्षरत रहता है उसी तरह समाज में अन्य तरह की गतिविधियों में भी अग्रिम पंक्ति में खड़ा रहता है।
वह चाहे रक्तदान की बात हो या अन्य सामाजिक गतिविधियां पिछले लॉकडाउन के दौरान भी सीटू ने विभिन्न तरह से पूरे जिला शिमला में व पूरे राज्य में हजारों मजदूरों की मदद की थी।
इस समय भी इस महामारी के दौरान सीटू ने यह निर्णय लिया है किसी भी तरीके से मजदूरों को व किसी भी नागरिक को कोई असुविधा होती है तो सीटू उनके साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा रहेगा।
सीटू सिर्फ रोहडू,रामपुर व शिमला के लिए सीटू के वालंटियरज़ सैनिटाइजेशन ही नही बल्कि यदि किसी मरीज़ को अन्य चीजों की जरूरत हो उस सन्दर्भ में सीटू हमेशा सहायता के लिए उपलब्ध है।
महामारी के डर के माहौल में जिस तरीके से कई जिलों से भयानक तस्वीरें आ रही हैं व कोविड मरीज़ों के मृत्यु होने के बाद दाह संस्कार करने के लिए भी लोग परहेज कर रहे हैं। ऐसे समय में भी सीटू ऐसे परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा रहेगा।
इसी संदर्भ में सीटू शिमला जिला में अलग-अलग क्षेत्रों के लिए अलग-अलग साथियों के हेल्पलाईन नंबर जारी किये गए हैं। किसी भी समय पर इन नंबरों पर कोई भी मजदूर व नागरिक सहायता के लिए संपर्क कर सकता है। सीटू जिला कमेटी शिमला द्वारा ज़रूरतमंदों के लिए हर यथासम्भव सहायता प्रदान की जाएगी।