जिला के हस्तशिल्पियों के हुनर को निखारने की कवायद शुरू 

जिला के हस्तशिल्पियों के हुनर को निखारने की कवायद शुरू 

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा  24-11-2020

चंबा जिला के विभिन्न शिल्पकारों के हुनर को निखारने के मकसद से जिला प्रशासन द्वारा कवायद शुरू कर दी गई है। इसका मकसद जिले में  शिल्पकारों की पहचान करने के बाद उनके लिए मास्टर ट्रेनर के जरिए प्रशिक्षण की व्यवस्था तैयार करना  है।
 
 उपायुक्त एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण डीसी राणा ने बताया कि शिल्पकारों के प्रशिक्षण की व्यवस्था चंबयाल प्रोजेक्ट के तहत की जा रही है ताकि चंबा जिला में मौजूद विभिन्न तरह के हस्तशिल्प से जुड़े लोगों  के हुनर को वर्तमान परिप्रेक्ष्य के मद्देनजर पहचान दी जा सके। उन्होंने कहा कि चंबा जिला में विभिन्न तरह के पारम्परिक शिल्पों की समृद्ध विरासत रही है। 
 
शिल्पकारों की पहचान के लिए 30 नवंबर तक आवेदन जमा करवाए जा सकते हैं। यह आवेदन जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के अलावा संबंधित विकास खंड कार्यालयों में भी दिए जा सकते हैं। आवेदक चाहे तो ईमल drdachambyal@gmail.com के माध्यम से भी अपना आवेदन भेज सकता है। आवेदनों की छंटनी के बाद आवेदक का साक्षात्कार भी होगा।
 
अधिक जानकारी के लिए टेलीफोन नंबर 01899-222516 पर भी संपर्क किया जा सकता है। उपायुक्त ने शिल्पकारों का आह्वान करते हुए कहा कि वे चंबयाल प्रोजेक्ट के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करके अपनी कला को निखारने का मौका हासिल करें।