जिला स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप का डीसी सिरमौर रामकुमार गौतम ने किया शुभारंभ
जिला मुख्यालय नाहन स्थित इंडोर स्टेडियम में जूनियर वर्ग की जिला स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों और एसोसिएशन को प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी
दो दिवसीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में हिस्सा लेने पहुंचे जिला के 50 खिलाड़ी
विजेता खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सिरमौर का करेंगे प्रतिनिधित्व
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 15-10-2022
जिला मुख्यालय नाहन स्थित इंडोर स्टेडियम में जूनियर वर्ग की जिला स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों और एसोसिएशन को प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे डीसी सिरमौर रामकुमार गौतम ने कहा कि इस जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता से जिला सिरमौर के खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा । उन्होंने कहा कि जिला बैडमिंटन एसोसिएशन और खेल विभाग के प्रयासों से यहां खेल को बढ़ावा देने के लिए कोई ना कोई प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है जो कि एक सराहनीय कदम है।
उन्होंने खेल विभाग से आग्रह करते हुए कहा कि ऐसे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जाए जो खेलों में रुचि रखते हैं ताकि आने वाले समय से यह खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीत सके।
वहीं जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव नीतीश शर्मा ने बताया कि जूनियर और सब जूनियर के लिए यह जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन जिला सिरमौर बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से करवाया जा रहा है। इस दो दिवसीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में जिला के सभी जॉन से करीब 50 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
इस प्रतियोगिता में अंडर 13 अंडर 15 और अंडर 17 वर्ग की सभी प्रतियोगिताओं में बॉयज सिंगल, गर्ल्स सिंगल और बॉयज डबल और गर्ल्स डबल आदि सभी प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी मंडी में होने जा रही है राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सिरमौर जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे।