टौणी देवी में सांसद मोबाइल सेवा ने जांचा लोगों का स्वास्थ्य

टौणी देवी1 ग्राम पंचायत बारीं के तहत टौणी देवी में सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के तहत मुफत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

टौणी देवी में सांसद मोबाइल सेवा ने जांचा लोगों का स्वास्थ्य

यंगवार्ता न्यूज़ - टौणी देवी    13-05-2022

टौणी देवी1 ग्राम पंचायत बारीं के तहत टौणी देवी में सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के तहत मुफत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया1 जिसमें लोगों ने बढचढ कर हिस्सा लिया तथा एक सौ पचास से अधिक लोगों का स्वास्थ्य जांचा गया। 

चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ ने लोगों के विभिन्न टेस्ट किए तथा मुफत दवाइयां भी प्रदान की1 पंचायत प्रधान रविंद्र ठाकुर ने बताया कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा शुरू की गई सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। 

बारीं पंचायत में तीसरी बार स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। प्रयास संस्था के बेहतर क्रियान्वयन के चलते यह सेवा लोगों को घर द्वार पर मिल रही है तथा इसकी अपार सफलता के चलते इसका प्रसार काफी अधिक हुआ है। 

एक से श्रेष्ठ केंद्र बारीं की शिक्षिका मीना राठौर व प्रवीन ने इसकेे संचालन के योगदान दिया1 बारीं पंचायत के प्रधान रविंद्र ठाकुर ने बताया कि लोगों उत्साह को देखते हुए 17 मई को फिर टौणी देवी में शिविर का आयोजन किया जाएगा। 

जिससे अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें1 इस दौरान वार्ड सदस्य नरेश परमार, सोनू देवी, अंजना कुमारी, राजो देवी के साथ ही कई अन्य लोग मौजूद रहे।