लाल सोने के बाद मिर्च के दामों से किसानों की चेहरों पर लोटी रौनक
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 03-07-2020
प्रदेश के सोलन जिले में टमाटर के बाद शिमला मिर्च के दामों में भी उछाल आया है। वीरवार को टमाटर की एक क्रेट 700 से एक हजार और शिमला मिर्च 30 रुपये प्रति किलो बिकी।
सोलन जिले के कुछ क्षेत्रों से टमाटर और शिमला मिर्च की फसल मंडी पहुंच रही है। अन्य क्षेत्रों से इस माह अंत तक फसल आनी शुरू होगी।
सोलन सब्जी मंडी में अभी तक शिमला मिर्च 12 हजार क्विंटल और टमाटर की करीब 5 हजार क्रेट सब्जी मंडी पहुंचे हैं। आने वाले दिनों में टमाटर के दामों में और उछाल आने की उम्मीद जताई जा रही है।
टमाटर, शिमला मिर्च सहित सेब सीजन के दौरान किसान-बागवान सब्जी सोलन मंडी से ऑनलाइन कारोबार भी कर सकते हैं। किसानों को मंडी समिति इनाम पोर्टल से जोड़ रही है।
किसान इससे अपने उत्पाद बेच सकते हैं। उत्पाद की राशि भी उन्हें ऑनलाइन अकाउंट में पहुंच जाएगी। किसानों को बिचौलियों के पास भी जाने की आवश्यकता नहीं होगी और वे सीधे कारोबारी को ऑनलाइन उत्पाद बेच सकेंगे।
मंडी समिति सोलन के सचित रविंद्र शर्मा ने कहा कि टमाटर के साथ शिमला मिर्च के दाम भी बढ़ने लगे हैं। वीरवार को किसानों को टमाटर और शिमला मिर्च के अच्छे दाम मिले। टमाटर 1000 रुपये क्रेट और शिमला मिर्च 30 रुपये प्रति किलो बिकी।