डीएसपी बेटी को सब इंस्पेक्टर पिता मारते हैं सैल्यूट , एक ही पुलिस स्टेशन में  हैं तैनात

डीएसपी बेटी को सब इंस्पेक्टर पिता मारते हैं सैल्यूट , एक ही पुलिस स्टेशन में  हैं तैनात

न्यूज़ एजेंसी - भोपाल  16-08-2021

आज भारत की बेटी दुनिया में हर फील्ड में अपना दमखम दिखाती हुई नजर आ रही है चाहे वो स्पोर्ट्स हो, सेना हो, पुलिस हो या सिविल सर्विस हर क्षेत्र में लडकिया अपने माँ बाप और देश का नाम रोशन करती नजर आ रही है।

इसी के चलते आज हम एक ऐसी ही कहानी आपको बताने वाले है जिसमे एक पिता और उसकी पुत्री एक ही पुलिस स्टेशन में ड्यूटी करते है , लेकिन उस बाप के लिए गर्व की बात तो ये हो जाती है जब एक सब इंस्पेक्टर पिता अपनी बेटी को उप पुलिस अधीक्षक के पद की हैसियत से सैल्यूट मारता है, क्योंकि दोनों पिता और बेटी एक ही थाने में तैनात हैं। 
बेटी को उप पुलिस अधीक्षक के पद पर देख पिता तब गर्व महसूस करते है जब अपनी ही बेटी को सैल्यूट मारते है तो उनकी यही लाडली बेटी घर जाकर अपने हाथों से खाना बनाती है और अपने पिता को खिलाती है।
 
आप आपके मन में भी आया होगा की ऐसे कैसे हो सकता है की दोनों की ड्यूटी एक ही थाने में लगाई गई , तो आपको बता दे की इन दोनों की एक ही जगह पोस्टिंग होने के पीछे का कारण लॉकडाउन था।
 
गौर हो कि ये कहानी नहीं बल्कि देश के मध्य प्रदेश राज्य के सीधी जिले के मझौली थाने के सब इंस्पेक्टर अशरफ अली और उनकी बेटी उप पुलिस अधीक्षक शाबेरा अंसारी की। और ये पिता और बेटी एक ही पुलिस थाने में कार्यरत हैं। पिता सब इंस्पेक्टर के पोस्ट पर हैं तो उनकी बेटी डीएसपी के पोस्ट पर है और इसी कारण हर रोज़ पिता को थाने में अपनी बेटी को ही सैल्यूट मारना पड़ता है।
 
काबिलेगौर हो कि अशरफ अली मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रहने वाले हैं। लॉकडाउन के पहले से ही वो मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के लसूड़िया थाने में सब इंस्पेक्टर के पद पर अपनी सेवा दे रहे थे।
 
वही दूसरी तरफ अशरफ अली की बेटी शबेरा अंसारी प्रशिक्षु डीएसपी के पद पर रहते हुए सीधी जिले के आदिवासी बाहुल्य पुलिस थाना मझौली में प्रभारी के रूप में कार्यरत हैं। 
 
पिछले दिनों एसआई अशरफ अली बलिया गए थे। जब वह इंदौर डयूटी पर लौट रहे थे तब वह अपनी बेटी से मिलने सीधी जिले पहुँच गए और इसी दौरान कोविड- 19 के कारण पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा क्र दी गई। जिसके चलते अशरफ अली को अपनी बेटी के पास ही रुकना पड़ा।
 
तब लॉकडाउन लंबा होने के कारण पुलिस मुख्यालय ने उन्हें वहीं के स्थानीय थाने मझौली में ही ड्यूटी करने का आदेश दे दिया। दोनों 20-20 घंटे की करते है ड्यूटी , आपको बता दें कि जिस मझौली पुलिस थाने में उनकी ड्यूटी लगाई गई उस पुलिस थाने की इंचार्ज कोई और नहीं बल्कि उनकी बेटी शबेरा अंसारी ही है। ऐसे में पिता-बेटी एक ही पुलिस थाने में अपनी-अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
 
एक कोरोना वॉरियर्स के रूप में दोनों कोरोना वायरस के खिलाफ मोर्चा संभाल रहें है। दोनों बाप बेटी बीस-बीस घंटे की ड्यूटी करते हैं। बेटी एसआई के पद पर भी हो चुकी है चयनित:- बताया गया है की शबेरा अंसारी 2013 में ही सब इंस्पेक्टर के पद पर चयनित हुई थी।
 
वह मध्य प्रदेश पुलिस में एसआई थी। उसके बाद 2016 में अपनी सेवा देने शुरू कर दी थी। लेकिन एसआई बनने के साथ-साथ वह पीएससी की तैयारी में भी लगी रहती थी।
 
आखिरकार  एसआई पिता की बेटी की मेहनत रंग लाई और 2016 में शबेरा अंसारी पीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली और डीएसपी के रूप में उनका 2018 में चयन हो गया। शबेरा दिसम्बर 2019 से प्रशिक्षण पर है। फिलहाल दोनों पिता पुत्री एक साथ काम करके अपनी-अपनी नौकरी का मज़ा ले रहे हैं।